सोशल मीडिया पर इन दिनों जैसे स्ट्रीट फूड वेंडर्स के अनोखे एक्सपेरिमेंट की बाढ़ सी आ गई है. कभी पिंक चाय मुंह में पानी ला रही है, तो कभी मैजिक मटका डोसा आपकी भूख को बढ़ा सकता है. एक्सपेरिमेंट के नाम पर कोई आइसक्रीम डोसा बना रहा है, तो कोई चाउमीन मोमोज. इसी तरह फैंटा मैगी के चर्च भी इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहे हैं. कई बार इन स्ट्रीट फूड वेंडर्स के ये एक्सपेरिमेंट काफी लाजवाब होते हैं, तो कभी यही एक्सपेरिमेंट वियर्ड फूड कैटेगरी में भी चले जाते हैं. आज हम आपको सोशल मीडिया पर छाए गुलाब जामुन चाट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देख एक मिनट के लिए आप भी दंग रह जाएंगे.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक शख्स गुलाब जामुन चाट बनाते और खाते देखा जा रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई इस एक्सपेरिमेंट को देख हैरान है, तो कोई अजीबोगरीब रिएक्शन देकर इसको अटपटा बता रहा है. वीडियो में स्ट्रीट फूड वेंडर ने सबकी पसंदीदा चाट के साथ गुलाब जामुन को मिलाकर दोनों के स्वाद को ही बदल दिया है. इसी तरह इससे पहले रसगुल्ले और चाट का भी एक्सपेरिमेंट किया गया था, जिसे सोशल मीडिया पर कई फूडीज यूजर्स ने वियर्ड फूड कैटेगरी में डाल दिया था.
चटोरों के लिए मार्केट में आया है मैजिक मटका डोसा, Video देख टपकने लगेगी लार
वीडियो में सबसे पहले एक प्लेट में चार गुलाब जामुल रख दिए गए. इसके बाद इस पर थोड़ा सा दही डाला गया. उसके बाद मीठी और तीखी चटनी ऐड की गई. आखिर में उसके ऊपर पापड़ी के साथ नमकीन डालकर सर्व किया गया. इस एक्सपेरिमेंट को देख फूडीस भी हैरत में पड़ गए हैं. इस वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है, जिस पर यूजर्स अजीबोगरीब रिएक्शन दे रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी का नया टॉक शो ‘Shape of You' लॉन्च, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे कई सितारे