भगवान मौत दे दो लेकिन ऐसा टैलेंट न दो... दूल्हा-दुल्हन ने अपने खतरनाक डांस से मचाया कोहराम, यूजर्स बोले- जोड़ी ही गलत है

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो कपल में से एक के दूल्हे और दूसरे की दुल्हन का बेहद खतरनाक डांस दिखाया गया है. अब लोग इस वीडियो के जमकर मज़े भी ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दूल्हा-दुल्हन ने अपने खतरनाक डांस से मचाया कोहराम

शादियों में आजकल मेहमानों के साथ ही दूल्हा-दुल्हन भी ऐसी-ऐसी हरकतें करने लगे हैं, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. पहले तो शादियों में सिर्फ गेस्ट ही डांस किया करते थे. लेकिन, अब तो जैसे दूल्हा-दुल्हन के डांस के बिना शादी की रस्में पूरी ही नहीं होती. और डांस की बात करें तो लड़के-लड़कियां अपनी शादी में डांस की अलावा अजीबोगरीब हरकतें भी करते हैं, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो कपल में से एक के दूल्हे और दूसरे की दुल्हन का बेहद खतरनाक डांस दिखाया गया है. अब लोग इस वीडियो के जमकर मज़े भी ले रहे हैं.

वायरल वीडियो में हम दो क्लिप एक साथ देख रहे हैं. एक में आप देख सकते हैं कि दूल्हा डांस कर रहा है. वहीं, दूसरे में दुल्हन डांस कर रही है. दोनों ही डांस वरमाला के समय पर किये जा रहे हैं. यानी दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने और दूसरी क्लिप में दुल्हन अपने दूल्हे के सामने डांस कर रही है. जहां दूल्हे के स्टेप्स कुछ ज्यादा अजीब लग रहे हैं, वहीं दोनों के ही जीवनसाथी बड़ी हैरानी से अपने पार्टनर को देख रहे हैं. वीडियो में दोनों ही डांसर्स के लिए बॉलिवुड फिल्म का गाना, 'ओ करम खुदाया, मुझे तुझसे मिलाया है' बज रहा है. दिलचस्प बात ये है कि जहां दूल्हा अजीबगरबी डांस किए जा रहा है, वहीं दुल्हन कुछ हद तक गाने से तालमेल मिलाने की कोशिश करती दिख रही है. लेकिन, उसके पास स्टेप्स की वैरायटी नहीं है. 

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tabbuindianvoice नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 27 हज़ार से ज्यादा लोग अबतक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगर किसी को मैं ऐसा करते हुए दिख गया तो मुझे वहीं से निकाल देना. दूसरे यूजर ने लिखा- शादी हो गई अब क्या चाहते है ये लोग. तीसरे यूजर ने लिखा- जीवन में फन डालने के लिए भगवान गंभीर इंसान के जीवन में एक जोकर दे ही देता है. चौथे यूजर ने लिखा- नाच भाई रहा है शर्म मुझे आ रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: झरने से नीचे गिरा बत्तख का बच्चा, तो कांप उठा मां का कलेजा, फिर जान पर खेलकर ऐसे बचाई जिंदगी- देखें Video

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections:अब बिहार में भी बिजली फ्री, चुनाव से पहले Nitish सरकार का बड़ा एलान |Free Electricity
Topics mentioned in this article