स्टेज पर लड़कियों के साथ दूल्हे की परफॉर्मेंस देख शरमा गई दुल्हन, ब्राइडल एंट्री में लड़के के जबरदस्त डांस ने लूटी महफिल

दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे ने ऐसा डांस परफॉर्मेंस दिया की सभी देखते रह गए और प्यार सी दुल्हनिया शर्म से लाल हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वायरल हो रहा इस दूल्हे का डांस
स्टेज पर लड़कियों के साथ दूल्हे की परफॉर्मेंस देख शरमा गई दुल्हन

Groom Dance Video: शादी-ब्याह में गाना-बजाना और कुछ जबरदस्त डांस परफॉरमेंस देखने को न मिले तो मजा आधा हो जाता है. जयमाला के लिए प्यारे ब्राइडल एंट्री वीडियोज से इंटरनेट भरा पड़ा है. फिर भी हर बार लोग कुछ न कुछ नया कर जाते हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स के बीज चर्चा का विषय बन जाता है. वैसे तो आपने शादी के जोड़े में सिर से पांव तक सजी दुल्हन को ठुमके लगाते देखा होगा लेकिन इंटरनेट पर वायरल ताजा वीडियो में इससे कुछ हटके देखने को मिला. दुल्हन की एंट्री पर दूल्हे ने ऐसा डांस परफॉर्मेंस दिया की सभी देखते रह गए और प्यारी सी दुल्हनिया शर्म से लाल हो गई.

दूल्हे का जबरदस्त डांस

वैसे तो जयमाला के लिए आ रही दुल्हन किसी मधुर गाने पर दूल्हे राजा के लिए डांस करती हुई नजर आती है. लेकिन इस बार सीन में ट्विस्ट देखने को मिला जब दूल्हे राजा ने दुल्हन के स्वागत में अपनी पलटन के साथ डांस किया. दूल्हे राजा के जबरदस्त डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दुल्हन स्टेज के आगे खड़ी दिखाई देती है तो वहीं दूल्हे राजा अपनी पलटन के साथ 'तेरे घर आया, मैं आया तुझको लेने...' सॉन्ग पर परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है.

देखें Video:

नेटिजन्स ने दुल्हे पर लुटाया प्यार

दुल्हन के स्वागत में जयमाला से पहले डांस कर रहे दूल्हे राजा का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. लोगों को दूल्हे राजा का यह क्यूट जेस्चर काफी पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 70.2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 2.9 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 60.9 हजार लोगों के साथ शेयर किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. कुछ दूल्हे राजा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं तो कई मजे लेने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं.

ये Video भी देखें:



 

Featured Video Of The Day
Magh Mela 2026: Shankaracharya के स्नान पर विवाद, Nitin Nabin बने BJP के President | Syed Suhail
Topics mentioned in this article