जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे ने दिखाया नखरा, तो सालियों ने स्टेज पर ही किया ऐसा हाल, देखकर हर लड़के को मिलेगा सबक

इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे जब दूल्हे ने सालियों के सामने नखरा दिखाया तो सालियों ने मिलकर दूल्हे के साथ क्या किया. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जूता चुराई की रस्म के दौरान दूल्हे ने दिखाया नखरा, तो सालियों ने स्टेज पर ही किया ऐसा हाल

शादी के सीजन में दूल्हा-दुल्हन के वीडियो की भरमार हो जाती है. सोशल मीडिया पर जिधर देखो वहीं शादी से जुड़े वीडियो ही देखने को मिलते हैं. इस लिस्ट में पंडित जी के फनी वीडियो से लेकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री, रिश्तेदारों के बॉलीवुड गाने पर डांस तक सभी तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. अब इसी लिस्ट में एक नया वीडियो शामिल हुआ है, जो है शादी में होने वाली जूता चुराई की रस्म का. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे जब दूल्हे ने सालियों के सामने नखरा दिखाया तो सालियों ने मिलकर दूल्हे के साथ क्या किया. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और लड़के तो इस वीडियो को देखने के बाद सहम जाएंगे.

देखें Video:

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर सालियां दूल्हे को घेर कर बैठी हैं. काफी हंसी मज़ाक चल रहा है. देखकर पता चल रहा है कि सालियों और जीजा जी के बीच जूते चुराने की बात चल रही है. लेकिन, अचानक सालियां जीजा जी को स्टेज से खींचकर नीचे गिराती हैं और पैर से दूल्हे का जूता छीनने लगती हैं. इस दौरान आप देख सकते हैं कैसे दूल्हे का बुरा हाल हो गया है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि सालियां जूता लेने में कामयाब हो जाती हैं और फिर एक शख्स उन्हें देने के लिए कैश रुपये गिनते हुए नज़र आ रहा है. जूता चुराई का ऐसा तरीका तो शायद आपने इससे पहले कभी नहीं देखा होगा.

सोशल मीडिया पर ये वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को खूब एन्जॉय भी कर रहे हैं. इस वीडियो को @bridal_lehenga_designn नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो को ढेरों लाइक और कमेंट्स मिल रहे हैं. 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Shankaracharya Controversy: क्या हिंदुत्व को तोड़ने की साजिश? | Sucherita Kukreti | Mic On Hai
Topics mentioned in this article