लड़की वालों ने दोस्त पर गिरा दी चाशनी, स्टेज पर खूब चले लात-घूंसे, गुस्से में शादी छोड़कर चला गया दूल्हा

मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी का है, जहां दूल्हे के दोस्त पर लड़की वालों ने गलती से रसगुल्ले की चाशनी गिरा दी. जिसके बाद स्टेज पर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लड़की वालों ने दोस्त पर गिरा दी चाशनी, स्टेज पर खूब चले लात-घूंसे, गुस्से में शादी छोड़कर चला गया दूल्हा

अक्सर शादियों में ऐसे माले सामने आते रहते हैं, जब लड़की वालों और लड़के वालों के बीच किसी छोटी सी बात को लेकर टकराव हो जाता है और बात काफी आगे बढ़ जाती है. कई शादियों में तो छोटी सी बात को लेकर मारपीट और गोलियां तक चल जाती हैं. कई बार तो लड़के वालों वालों को अगर शादी की के सभी इंतजाम ठीक नहीं लगते तो वो नाराज़ होकर शादी से ही चले जाते हैं. मज़ाक में भी ये बातें अक्सर सुनने को मिलती हैं कि जीजा और फूफा शादी में नाराज़ न हों तो शादी अधूरी सी लगती है. ऐसा ही एक मामला अब सामने आया जिसमें एक छोटी सी बात को लेकर बवाल हो गया है, जिसके बाद दूल्हा इतना नाराज़ हो गया कि वो अपनी ही शादी छोड़कर चला गया.

ये मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी का है, जहां दूल्हे के दोस्त पर लड़की वालों ने गलती से रसगुल्ले की चाशनी गिरा दी. जिसके बाद स्टेज पर ही दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसके बाद गुस्से में दूल्हा बिना वरमाला डाले ही वापस लौट गया. मामला इतना आगे बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना बड़ा. बाद में पुलिस और लोगों के समझाने पर दूल्हा वापस आया और शादी की रस्में पूरी कीं. यह मामला कोतवाली के बंथला इलाके का है. बंथला में एक शख्स परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने अपनी बेटी की शादी दिल्ली में रहने वाले एक युवक के साथ तय की थी.

बुधवार रात युवक धूमधाम से बारात लेकर बंथला स्थित एक मैरिज होम में पहुंचा. यहां सब ठीक चल रहा था. युवक जयमाला के लिए स्टेज पर दोस्तों के साथ बैठा था. तभी लड़की पक्ष के युवक से रसगुल्लों की चाशनी दूल्हे के एक दोस्त पर गिर गई. इसके बाद दोनों पक्षों के युवाओं में कहासुनी हुई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. मारपीट के बाद दूल्हे के दोस्त उसे अपने साथ लेकर मैरिज होम से लेकर बाहर चल दिए. दूल्हा बिना जयमाला के दोस्तों के साथ चला गया.

Advertisement

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से दूल्हे और उसके दोस्तों को समझाया. इसके बाद पुलिस और मेहमानों ने दोनों पक्षों को शांत कर शादी को संपन्न कराया. लोनी सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा दिया गया था.

Advertisement

छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश

Featured Video Of The Day
Parliament: 'मुझे अंदर जाने से रोक रहे थे': कैसे हुई धक्का-मुक्की Rahul Gandhi ने खुद बताया