डीजे वाले ने बजा दिया ऐसा गाना, सुनकर दूल्हे को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद, इमोशनल होकर कैसिंल कर दी शादी, वापस लौटी बारात

दूल्हे ने जैसी ही रणबीर कपूर का इमोशनल ट्रैक चन्ना मेरेया सुना, उसे अपनी एक्स की याद आ गई और उसने शादी ही कैसिंल कर दी. जी हां, इसके बाद बारात भी लौट गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
डीजे वाले ने बजा दिया ऐसा गाना, सुनकर दूल्हे को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद

भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. नाच-गाने से लेकर संगीत, खाने-पीने से लेकर सजावट तक, परिवार इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. शादी को खास बनाने के लिए महीनों पहले से प्लानिंग की जाती है. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जो लोगों के बीच सुर्खियां बटोर लेती हैं. दिल्ली में हुई एक ऐसी ही शादी में, डीजे के गाने ने जश्न के माहौल को पूरी तरह से बिगाड़ दिया. दूल्हे ने जैसी ही रणबीर कपूर का इमोशनल ट्रैक चन्ना मेरेया सुना, उसे अपनी एक्स की याद आ गई और उसने शादी ही कैसिंल कर दी. जी हां, इसके बाद बारात भी लौट गई. हालांकि, एनडीटीवी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार, दिल्ली में एक शादी के दौरान डीजे ने ‘चन्ना मेरेया' बजाया. गाना सुनते ही दूल्हा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में सोचकर इमोशनल हो गया. इस वजह से उसने शादी कैंसिल कर दी और बारात लेकर वापस चला गया. ‘चन्ना मेरेया' सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल' का एक बेहद पसंद किया जाने वाला गाना है जो दिल टूटने वाले हर शख्स के दिल को छू जाता है.

गौरव कुमार गोयल (@sarcasmicguy) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के साथ एक पोस्ट वायरल हो गई है, हालांकि सटीक समय और स्थान का विवरण अभी भी स्पष्ट नहीं है. पोस्ट ने तुरंत लोगों का ध्यान आकर्षित किया, और बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट किए.

Advertisement

कई लोगों ने शादी से पहले दूल्हे को उसकी सच्ची फीलिंग्स का एहसास कराने में मदद करने के लिए डीजे को धन्यवाद दिया, एक शख्स ने कमेंट किया कि दो लोगों की ज़िंदगी बर्बाद करने के जोखिम से पहले ही इसे महसूस करना बेहतर था. एक ने मज़ाक में कहा कि दूल्हे ने खुद को रणबीर कपूर समझ लिया था. इस पोस्ट को लाखों लाइक और हज़ारों कमेंट्स मिल रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नहीं देखी होगी सुहागरात की ऐसी सेज, भाभी ने देवर के लिए किया गजब कारनामा, फूलों से नहीं फल से की सजावट

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: क्या Pakistan को सबक सिखाना जरुरी हो गया है? | Attari-Wagah Border | Muqabla
Topics mentioned in this article