शादी में पापड़ न मिलने पर हुआ बवाल, बारातियों ने फेंकी मेज-कुर्सियां, जमकर हुई मारपीट, 3 के सिर फूटे

विवाद तब शुरू हुआ जब दूल्हे के कुछ दोस्तों ने ज्यादा पापड़ मांग लिया. सर्वर द्वारा मांग न मानने पर विवाद हो गया. मेहमानों के दो समूहों में बंट जाने के कारण और लोग भी विवाद में शामिल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शादी में पापड़ न मिलने पर हुआ बवाल

केरल (Kerala) के अलाप्पुझा में रविवार दोपहर एक शादी के दौरान हुई मारपीट में 1.5 लाख रुपये का नुकसान हो गया. भिड़ंत के पीछे की वजह इतनी अजीब है कि आपको जानकर हैरानी हो सकती है. दरअसल, शादी की दावत के दौरान एक शख्स को 'पापड़' (Papad) देने से मना कर दिया गया था.

इंडिया टुडे के मुताबिक, विवाद तब शुरू हुआ जब दूल्हे के कुछ दोस्तों ने ज्यादा पापड़ मांग लिया. सर्वर द्वारा मांग न मानने पर विवाद हो गया. मेहमानों के दो समूहों में बंट जाने के कारण और लोग भी विवाद में शामिल हो गए. पुलिस के अनुसार लोग एक दूसरे पर कुर्सियों और मेजों से हमला करते देखे गए.

करेलंकुलंगारा पुलिस के हस्तक्षेप के बाद 15 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था. मारपीट में 3 लोग घायल हो गए. घायलों में सभागार के मालिक मुरलीधरन (74) और मेहमान जोहान (21) और हरि (21) शामिल हैं. घटनास्थल पर पहुंचे सभागार के मालिक के सिर पर चोट लगी और उसे थाट्टारामबलम के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

देखें Video:

इस घटना ने सोशल मीडिया पर 'पापड़' को लेकर ट्रोल और मीम्स के साथ काफी ध्यान आकर्षित किया है. लिस्ट में नवीनतम केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी हैं, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर केरल के पारंपरिक व्यंजन, साध्या की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पापड़ को हाइलाइट किया गया था. तस्वीर कहती है, "पापड़ के बिना क्या साध्या?"

देश को आज मिलेगा पहला स्वदेशी INS Vikrant, जानें क्या है इसमें खास

Featured Video Of The Day
Delhi Douber Murder Case: Majnu ka Tilla में डबल मर्डर से सनसनी, महिला और 6 महीने की बच्ची की हत्या