बेहतरीन रंगबाजी है... बारातियों ने दूल्हे पर लुटा डाले 20 लाख रुपये, छत पर चढ़कर बरसाए नोट, यूजर्स बोले- ED की रेड पक्की है

वायरल वीडियो में, मेहमानों को छतों पर खड़े होकर हवा में नकदी के बंडल उड़ाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बारातियों ने दूल्हे पर लुटा डाले 20 लाख रुपये

भारतीय शादियां हर किसी के जीवन में किसी खास मौके से कम नहीं होती हैं. इसे इस तरह से मनाया जाता है कि यह न सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के लिए बल्कि मेहमानों के लिए भी यादगार बन जाता है. अब उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक बारात का ऐसा ही वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो के मुताबिक, मेहमानों ने शादी में 20 लाख रुपये ऐसे ही उड़ा दिए. वायरल वीडियो में, मेहमानों को छतों पर खड़े होकर हवा में नकदी के बंडल उड़ाते हुए देखा जा सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले मेहमान दूल्हे पक्ष से थे. बारात के दौरान कुछ मेहमान पास के घरों की छतों पर चढ़ गए, जबकि अन्य जेसीबी पर चढ़ गए. उन्होंने 100 रुपये, 200 रुपये और यहां तक ​​कि 500 ​​रुपये के नोटों को हवा में उड़ाया. जैसे ही नोट नीचे गिर रहे थे, ग्रामीणों को उन्हें इकट्ठा करने के लिए दौड़ते हुए देखा गया. बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो अफजल और अरमान की शादी का है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही इस पर ऑनलाइन तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कुछ इंटरनेट यूजर्स ने प्रस्ताव दिया कि पैसा जरूरतमंदों को दिया जाना चाहिए, जबकि अन्य ने मजाकिया अंदाज में आयकर विभाग से संपर्क करने का सुझाव दिया. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "अच्छा काम, कम से कम गरीबों को कुछ पैसे तो मिले. ऐसा बार-बार करते रहो." इससे पहले, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुरुषों के समूह को पागल डांस मूव्स के साथ सुर्खियां बटोरते देखा गया था.

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Top Headlines | NDTV के पास 14 आतंकियों की लिस्ट | पहलगाम हमले का नया वीडियो | LoC पर पाक की Firing