शादी के दिन लहंगे में सजी दुल्हन को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगा दूल्हा, देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल - देखें Video

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि लाल और क्रीम रंग का खूबसूरत लहंगा पहने अपनी दुल्हन को देखते ही दूल्हा (Groom Crying) फूट-फूट कर रोने लगता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शादी के दिन लहंगे में सजी दुल्हन को देखते ही फूट-फूटकर रोने लगा दूल्हा

शादी के दिन अपनी दुल्हन को लहंगा पहने देखकर दूल्हे का रिएक्शन किसी को भी इमोशनल कर देगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि लाल और क्रीम रंग का खूबसूरत लहंगा पहने अपनी दुल्हन को देखते ही दूल्हा (Groom Crying) फूट-फूट कर रोने लगता है. इस वीडियो को अबतक हजारों बार देखा गया है और यह देखने में भी बहुत प्यारा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दूल्हे को रोते हुए देखा जा सकता है, जब उसने अपनी दुल्हन को शादी के आउटफिट और ज्वैलरी में सजे हुए देखा था. शादी किसी के भी जीवन में सबसे खास पलों में से एक है और दूल्हे को यकीन है कि उसकी पत्नी इन कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रही है. वीडियो में परिवार के सदस्यों को दूल्हा-दुल्हन के आसपास इकट्ठा देखा जा सकता है और वे उसे खुश करने की कोशिश करते हैं. इसके बाद दूल्हा स्माइल करने लगता है.

देखें Video:

वीडियो को इंस्टाग्राम पेज_punjabi_suits123456 पर शेयर किया गया था. क्या आपने भी कभी किसी दूल्हे को अपनी दुल्हन को देखकर ऐसे रोते हुए देखा है. क्योंकि ये वीडियो देखकर तो कोई भी भावुक हो जाएगा.

Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: नीरज चोपड़ा ने फैंस को चौंकाया, विवाह के बंधन में बंधे गोल्डन बॉय