वेडिंग स्पीच देते वक्त फूट फूट कर रो पड़ा दूल्हा, एक तितली के आने से बदल गया पूरा माहौल, वजह जानेंगे तो हो जाएंगे इमोशनल

वेडिंग डे के साथ साथ वेडिंग स्पीच का मौका भी बेहद खास होता है. इस मौके पर खुशियों से भरी स्पीच देने की जगह दूल्हा सारे गेस्ट के सामने बुरी तरह रोने लग जाता है. देखें वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है, फिर चाहे वो दूल्हा हो या दुल्हन. इस दिन दोनों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती है, लेकिन कई बार कुछ खिले चेहरे अपनों को याद कर मायूस होते भी नजर आते हैं, जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है. दूल्हा अपनी ही शादी में फूट-फूट कर रोता नजर आ रहा है. इस दूल्हे को रोते देखकर शायद पहले आपको हैरानी हो सकती है कि ये इस तरह क्यों रो रहा है. वो भी तब जब वो अपनी शादी पर स्पीच दे रहा है. वेडिंग डे के साथ साथ वेडिंग स्पीच का मौका भी बहुत खास होता है. इस मौके पर खुशियों से भरी स्पीच देने की जगह वो सारे गेस्ट के सामने बुरी तरह रो रहा है और इस रोने की वजह है एक छोटी सी तितली है.

तितली को देख रोने लगा दूल्हा

शंघाई डेली नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि, एक बेहद खूबसूरत से सजे मंच पर ये दूल्हा खड़ा है. बगल में सफेद ब्राइडल ड्रेस में वो दुल्हन भी है, जो उसके साथ सात जन्म के बंधन में बंधने वाली है. आस पास बैठे लोग भी साफ दिखाई दे जाएंगे. इन सबके सामने दूल्हा स्टेज पर खड़ा होकर अपनी वेडिंग स्पीच पढ़ रहा होता है. इसी बीच एक तितली उड़ कर आती हुई दिखाई देती है. सफेद रंग की तितली सीधे आकर दूल्हे के सीने पर लगे पॉकेट स्क्वेयर के पास जाकर बैठ जाती है. उसे देखते ही दूल्हा जोर-जोर से रोने लगता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इमोशनल है वजह

तितली को देखते ही दूल्हे का रो पड़ना यूं ही नहीं है. इसकी खास वजह है, जिसका जिक्र खुद दूल्हा अपनी वेडिंग स्पीच में कर रहा था. असल में दूल्हे की दादी का देहांत बमुश्किल एक साल पहले ही हुआ है. उसने अपनी दादी मां को टेक्स्ट किया था कि अगर आप मुझे प्यार करती हैं और याद करती हैं तो मेरी वेडिंग के समय में तितली बनकर आना. ये भी इत्तेफाक ही था कि दूल्हे के इतना कहते ही वो तितली आती है और आकर उसके सीने पर बैठ जाती हैं. यही वजह है कि दूल्हा जोर से रो पड़ता है.

Advertisement

ये Video भी देखें: Chardham Yatra 2024 में मुसिबत बना मौसम! Uttarakhand के कई जिलों में Orange Alert

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के महारथी, सत्ता के सारथी Devendra Fadnavis | NDTV India