शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन दूल्हा-दुल्हन और शादी की रस्मों से जुड़े मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. शादी का दिन किसी भी लड़के और लड़की के जीवन का सबसे खास दिन होता है. सबकी निगाहें दूल्हा-दुल्हन पर टिकीं होती हैं. ऐसे में घरवाले भी दूल्हा-दुल्हन को रस्मों के दौरान हंसी-ठिठोली न करने के लिए कहते हैं. तो सोचिए कि अगर अपनी ही शादी के दिन दूल्हा-दुल्हन सबके सामने बेवजह और ज्यादा हंसते-बोलते नज़र आते हैं तो वे लोगों के बीच हंसी के पात्र बन सकते हैं. शायद ऐसा ही कुछ हुआ इस वायरल वीडियो में. जिसमें दूल्हा- दुल्हन की एंट्री देख अपनी खुशी को कंट्रोल नहीं कर सका.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा स्टेज पर बैठा है और दुल्हन की सामने से एंट्री हो रही है. उसकी सहेलियां उसे लेकर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. इस खास पल को कैद करने के लिए फोटोग्राफर सामने से तस्वीरें क्लिक कर रहा है. तभी आप देखेंगे कि फोटोग्राफर स्टेज पर ही दूल्हे के बिलकुल आगे खड़ा हो जाता है. दुल्हन स्टेज के पास पहुंच रही है और दूल्हा खुश होकर दुल्हन को बड़े गौर से देखने लग जाता है. लेकिन फोटोग्राफर के आगे खड़े होने उसे दाएं-बाएं होकर दुल्हन को देखना पड़ता है. बस यही पल इस वीडियो को मज़ेदार बनाता है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @its.suraj911 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- दूल्हा बहुत ज्यादा खुश है. इस वीडियो को अबतक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कमेंट सेक्शन में लोग मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- भाई वो तेरी ही है. दूसरे यूजर ने लिखा- लड़का बहुत अच्छा लग रहा है इसे देखते हुए. तीसरे ने लिखा- इतनी भी क्या जल्दी है भाई. चौथे यूजर ने लिखा- दूल्हे को यकिन नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें: शादी का मजेदार इंविटेशन वायरल, दूल्हे के नाम के साथ लिखा “बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड”, लोग बोले- गजब कर दिया भइया
ये Video भी देखें: