बेबी को खाना खिलाने के लिए दादा दादी ने अपनाई ऐसी ट्रिक, वीडियो देख बोले लोग- ये होती है असली परवरिश

दादा-दादी के इस कमाल के वीडियो को देखने के बाद किसी का भी दिल खुश हो जाएगा. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों को अपना बचपन याद आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दादा-दादी ने बच्चे का मन बहलाने के लिए किया कुछ ऐसा, प्यार लुटा रहे लोग

Grand Parents Cute Video Viral: किसी ने सच ही कहा है बच्चों को संभालना इस दुनिया का सबसे टफ काम है. बच्चे मन के सच्चे जरूर होते हैं, लेकिन इनकी हरकतें और नादानियां बड़ों-बड़ों को छठी का दूध याद दिला देती हैं. बच्चों को नहलाने से खाने तक और उनके डायपर बदलने तक का काम इतना आसान नहीं है, जितना अनमैरिड लोग समझते हैं. जब बात बच्चों को खाना खिलाने की आती है, तो यह जिम्मेदारी किसी खेल प्रतियोगिता से कम नहीं होती है. अब दादा-दादी का एक ऐसा ही क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो अपने ग्रैंड चाइल्ड को अपनी ही टेक्निक से खाना खिला रहे हैं.

दादा-दादी का मिशन इम्पॉसिबल कंप्लीट (Grand Parents Cute Video Viral)

इस क्यूट वायरल वीडियो में दादी अपनी गोद में ग्रैंड बेबी को लिए बैठी हैं और दूसरी तरफ दादा जी बेबी के सामने डांस कर उसका दिल बहला रहे हैं. इधर, दादी जी बेबी को चुपचाप खाना खिलाने का अपना मिशन कंप्लीट करने में लगी हैं. दादा-दादी ने अपने ही स्टाइल में बेबी को खाना खिलाया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोर रहा है. दादा-दादी के इस वीडियो पर लाइक की लाइन लग गई है. इस वीडियो पर 26 लाख 69 हजार और 563 लाइक आए हैं. इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स भी बहुत प्यारे-प्यारे आए हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोग लुटा रहे दादा-दादी पर प्यार (Grand Parents Viral Video)

दादा-दादी और बेबी के इस क्यूट मोमेंट वाले वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'क्या मैं अपनी बेटी के लिए इन दोनों को हायर कर सकती हूं'. एक और यूजर ने लिखा, 'दादा का लास्ट मित्र पोता होता है और पोते का पहला मित्र दादा होता है'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'ओह माय गॉड यह तो बहुत ही शानदार पल है'. एक ने लिखा है, 'आजकल के पेरेंट्स बच्चों को खाना खिलाने के लिए फोन पकड़ा देते हैं'. एक अन्य यूजर लिखता है, 'यह होती है असली परवरिश'.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
Top Headlines April17: National Herald Case | Bihar Elections | Robert Vadra |Kunal Kamra | Tejashwi