शादी के 4 साल बाद हुआ तलाक, अब फोटोग्राफर से रिफंड मांग रही महिला, कहा- तस्वीरों की ज़रूरत नहीं!

खबर के मुताबिक ये महिला दक्षिण अफ्रीका की है. उसने 4 साल पहले शादी की थी. शादी ज्यादा दिन चली नहीं तो तलाक हो गया. तलाक के बाद महिला ने अजीबोगरीब हरकत कर दी. फोटोग्राफर से पैसे की डिमांड कर दी. फोटोग्राफर ने भी जवाब दिया कि हम काम करने के बाद पैसे वापस नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

शादी का मौका बेहद ही खास होता है. शादी जीवन का सबसे पवित्र बंधन होता है. इसे खास बनाने के लिए लोग कई महीनों से तैयारियां करते हैं. शादी के दौरान हरेक पल को कैद करने के लिए फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर की सेवा ली जाती है. कुछ लोगों के लिए ये तस्वीरें बहुत ही यादगार बन जाती हैं, वहीं कुछ लोगों की शादियां सफल नहीं हो पाती हैं तो उनके लिए कष्टदायी हो जाती हैं. ख़ैर, मामला ये है कि एक महिला ने शादी की, शादी के 4 साल बाद तलाक हो गया. अचानक महिला ने फोटोग्राफर को मैसेज किया और कहा कि मेरे पैसे रिफंड कर दो. इसका बकायदा स्क्रीनशॉट भी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें तस्वीर

खबर के मुताबिक ये महिला दक्षिण अफ्रीका की है. उसने 4 साल पहले शादी की थी. शादी ज्यादा दिन चली नहीं तो तलाक हो गया. तलाक के बाद महिला ने अजीबोगरीब हरकत कर दी. फोटोग्राफर से पैसे की डिमांड कर दी. फोटोग्राफर ने भी जवाब दिया कि हम काम करने के बाद पैसे वापस नहीं कर पाएंगे.

Advertisement

इस वायरल हो रहे ट्वीट को देखने के बाद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं. फोटोग्राफर को पहले लगा कि शायद महिला मजाक कर रही है, मगर वो गंभीर थी. फोटोग्राफर ने मैसेज की स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी जो वायरल हो चुकी है. @LanceRomeo नाम के ट्विटर हैंडल से इस मैसेज को शेयर किया गया है. इस तस्वीर को 1 हज़ार 5 सौ से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं उसपर कई कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें

Featured Video Of The Day
Delhi: Shankar Vihar में लटका मिला 8 साल की बच्ची का शव | Lucknow Bank लूट का CCTV फुटेज मिला