12 सालों की नौकरी के बाद Google ने मैटरनिटी लीव के दौरान महिला को नौकरी से किया बाहर, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

निकोल ने अपने जीवन के साढ़े 12 साल Google में नौकरी की, लेकिन कंपनी ने उन्हें मैटरनिटी लीव के दौरान नौकरी से निकाल दिया. सोशल मीडिया पर इस मामले की काफी चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्रतिकात्मक फोटो.

Google Fired A Woman During Maternity Leave: Google ने एक पूर्व रिक्रूटमेंट मैनेजर (Recruiting Manager) को कंपनी में 12 सालों से अधिक समय तक काम करने के बाद मैटरनिटी लीव (maternity leave) के दौरान नौकरी से हटा दिया. निकोल फोले (Nichole Foley) की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. निकोल ने अपने जीवन के साढ़े 12 साल Google में नौकरी की, लेकिन कंपनी (company) ने उन्हें मैटरनिटी लीव के दौरान नौकरी से निकाल दिया. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निकोल के मामले को लेकर काफी चर्चा हो रही है.

वायरल पोस्ट ने किया इमोशनल

निकोल ने लिंक्डइन पर अपनी पूरी कहानी शेयर की, जिसे 9 हजार से अधिक यूजर्स लाइक्स कर चुके हैं. निकोल ने अपने पोस्ट में लिखा, 'Google में 12.5 साल बिताने के बाद, दुर्भाग्य से मैटरनिटी लीव के दौरान पिछले बुधवार को हुई Google भर्ती छंटनी से मैं प्रभावित हुई. मैं कम से कम इतना तो कह ही सकती हूं कि, मेरा दिल टूट गया है और मैं तबाह हो गयी हूं, खासकर जब मैं 10 सप्ताह के मैटरनिटी लीव पर हूं. हालांकि, मैं Google में बिताए गए अपने पूरे समय के लिए और उन अद्भुत लोगों के लिए, हमेशा आभारी रहूंगी, जिनके साथ मैं काम कर पाई, जिन्हें मैं अपना दोस्त और सबसे महत्वपूर्ण रूप से अपना परिवार कहती हूं.'

निकोल ने आगे बताया कि, कैसे उन्हें यह सोचने में कठिनाई हो रही है कि आगे क्या होगा या इस समय वह कैसे इंटरव्यू देंगी या फिर कहीं और काम करने जाएगी. उन्होंने कहा, 'लेकिन मुझे पता है कि चीजें ठीक हो जाएंगी और मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि आगे क्या होता है.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर समर्थन में उतरे लोग

सोशल मीडिया पर लोग निकोल के समर्थन में उतर आए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हें और तुम्हारे परिवार को अपने दिल में रखते हुए, इसे पढ़कर पूरी तरह से निराश हूं निकोल.' वही दूसरे ने लिखा, 'आप अविश्वसनीय और दूसरों के लिए मॉडल हैं, आपका समर्थन करेंगे और आशा करते हैं कि, यह क्षण जितना संभव हो सके उतना संक्षिप्त होगा.' जबकि एक अन्य ने लिखा, 'यह सुनकर बहुत दुख हुआ निकोल.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में आज दोपहर 12 बजे तक करीब 30 Lakh लोगों ने किया स्नान, श्रद्धालुओं का आंकड़ा 10 Crore पार