मोबाइल फोन चलाने में बिजी दिखा गोल्डन रिट्रीवर, Video देख लोग बोले- पहले इंसान अब कुत्ते भी बिगड़ने लगे

एक क्यूट से पेट डॉग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी हरकत देखकर तो थोड़ा अचरज होगा ही. उसके साथ ही उसकी बॉडी लेंग्वेज और पॉश्चर देखकर शायद हंसी भी छूट जाए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मोबाइल पर मजे से वीडियो देख रहा पपी, देखें वायरल वीडियो

पेट डॉग्स इंसानों के जितने करीब होते हैं, उतने शायद कोई और पेट नहीं होते. वो कभी अपने प्यार से हैरान करते हैं तो कभी अपनी क्यूट हरकतों से चौंकाते भी हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक क्यूट से पेट डॉग का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसकी हरकत देखकर तो थोड़ा अचरज होगा ही. उसके साथ ही उसकी बॉडी लेंग्वेज और पॉश्चर देखकर शायद हंसी भी छूट जाए. सोशल मीडिया पर क्यूट से डॉग का ये अंदाज लोगों को खासा पसंद आ रहा है. जिसकी वजह से छोटे से वीडियो को लोग जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.

मोबाइल में खोया पेट डॉग

इस वीडियो में एक पेट डॉग दिखाई दे रहा है, जो दरअसल एक गोल्डन रिट्रीवर पपी है. ये डॉग एक आरामदायक गद्दे पर लेटा हुआ है. लेटने का अंदाज भी बिल्कुल ऐसा है जैसे लंबे वीक डेज पर काम करने के बाद अब आराम से लेट कर सुस्ताने का मूड हो. आगे के दोनों पंजे सीने पर रखे नजर आ रहे हैं. डॉग के सामने मोबाइल रखा है. जिस पर कोई कार्टून प्ले हो रहा है. गोल्डन रिट्रिवर पूरी तरह से इस वीडियो में खोया हुआ नजर आ रहा है. उसके आसपास कुछ हलचल हो रही है या नहीं, इन सबसे बेफिक्र वो पूरी तरह से वीडियो के मजे लेते हुए नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है एडोर पंकज नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने.  साथ में कैप्शन दिया है कि हर कोई अपना वीकेंड ऐसे ही गुजरना चाहता है.

Advertisement

इंसान तो इंसान, पपी भी कम नहीं

वीडियो शेयर होने के बाद से ही लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. जिसके चलते वीडियो को बहुत ही जल्दी 9 मिलियन के करीब व्यूज मिल गए थे. जिस पर 27 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके थे. एक यूजर ने वीडियो देख लिखा कि अब तक मोबाइल की वजह से लोग ही बिगड़ रहे थे अब पपी भी बिगड़ने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि ये मेरा ही अवतार है. एक यूजर ने लिखा कि डॉग्स हमेशा चौंकाते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | आतंकी पाक का क्या है इलाज़? क्या भारत-पाकिस्तान में जंग तय? | Ander Ki Baat
Topics mentioned in this article