दुल्हन को गले से लगाकर...दूल्हे को मारा जोरदार थप्पड़, गजब तरीके से प्रेमिका ने ली शादी में एंट्री

सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे को उसकी प्रेमिका शादी के दिन स्टेज पर थप्पड़ मार कर चली जाती है. इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको दुख भी होगा, लेकिन हंसे बिना रह नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शादी में प्रेमिका ने ली मजेदार एंट्री, दूल्हे को यू सिखाया सबक

Dulhan ke saamne dulhe ki girlfriend: जब भी किसी लड़का या लड़की की शादी होती है, तो दोनों ही चाहते हैं कि सब कुछ राजी-खुशी निपट जाए और किसी भी तरह की अड़चन शादी में ना आए. वहीं जरा सोचकर देखिए आपकी शादी हो रही है और आप अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर बैठे हैं, लेकिन तभी आपकी प्रेमिका वहां आ जाती है, तो कैसा लगेगा? यकीनन आपके भी होश उड़ जाएंगे. कुछ ऐसा ही नजारा वायरल हो रहे इस वीडियो में देखने को मिल रहा है.

दूल्हे को चखाया मजा (shaadi ka drama video)

दरअसल, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "बच के रहना दोस्तों, कहीं तुम्हारी वाली भी ऐसे वाइल्डकार्ड एंट्री मारकर न आ जाएं". सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, दूल्हा और दुल्हन रिश्तेदारों से मिलने के लिए आराम से स्टेज पर बैठे हैं, लेकिन तभी एक लड़की की एंट्री होती है, देखने से लग रहा है कि वह दूल्हे की प्रेमिका है.

शादी में दुल्हन के सामने पहुंची प्रेमिका (ex girlfriend wedding drama)

बता दें कि, वह सबसे पहले दुल्हन से हाथ मिलाती है और फिर उसके गले लगती है. यहां तक तो वीडियो में सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन जब वह दुल्हन के गले लगती है, उसी दौरान दूल्हे के मुंह को तेजी से पकड़कर झटक देती है और फिर एक जोरदार थप्पड़ लगाती है. इसके बाद वह दुल्हन की नजर उतारती है,  फिर दूल्हा और दुल्हन के हाथों में हाथ देती है और रोते हुए वहां से चली जाती है. देखा जा सकता है कि, जब ये सब कुछ हो रहा था. उस समय शादी में आए रिश्तेदार वीडियो बना रहे थे.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों का रिएक्शन (Stage par Groom ki Ex-Girlfriend ki Wild Entry)

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक एक लाख 37 हजार लोग पसंद कर चुके हैं और 2 हजार के करीब लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बड़े ही इज्जत के साथ बेइज्जती की है', एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'अब से कोई अपनी वाली को शादी में इनवाइट नहीं करेगा'. एक और यूजर ने लिखा, 'इज्जत की धज्जियां उड़ा दी लड़की ने', वहीं एक यूजर ने को मजाकिया अंदाज में लिखा, 'वीडियो देखकर बड़े ही दुख के साथ हंसना पड़ रहा है'.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder Mystery: 2 लाख का रैकेट दिलाया, फिर गोली क्यों मारी? | NDTV India