आपने अक्सर बड़े-बुजुर्गों को ऐसा कहते सुना होगा कि, बड़ी लंबी जुबान है इसकी या इसकी जुबान एक हाथ की है. बड़बोले लोगों के लिए इस तरह के मुहावरे कहे जाते हैं, लेकिन हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि बड़े-बुजुर्गों वाला वो मुहावरा तो सच साबित हो गया. वीडियो में दिख रही लड़की की जुबान सच में इतनी लंबी है कि आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी.
इतनी लंबी जीभ
HALEWWWW नाम के अकाउंट से शेयर हुई इस वीडियो में एक लड़की कैमरे पर आकर ऐसा कारनामा करती है, जिसे देखकर आपके होथ भी उड़ जाएंगे. लड़की पहले तो मुस्कुराते हुए आती है और फिर जैसे ही अपना मुंह खोलकर अपनी जीभ बाहर निकालती है, आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. लड़की की जीभ सामान्य से काफी बड़ी नजर आती है. वह अपनी जीभ को आधा रोल भी कर लेती है. लड़की साइड में घूम कर भी अपनी जीभ की साइज दिखाती है.
यहां देखें वीडियो
हैरत में पड़े लोग
वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और 15 हजार के करीब लाइक्स इस पर आए है. वीडियो पर कमेंट कर लोग हैरानी जता रहे हैं. वहीं कुछ लोग मजे भी लेते दिखे. एक यूजर ने लिखा, इसमें तो रोटी भी लपेटी जा सकती है. दूसरे ने लिखा, ये तो किसी फिल्मी कैरेक्टर जैसा लग रहा है. तीसरे ने लिखा, इसने मुझे एक फिल्म की याद दिला दी. वहीं एक अन्य ने लिखा, आप इसे रोल कर सकती हो.