लड़की ने डांस करते-करते सड़क पर बनाया नूडल्स, नाच-नाचकर हवा में ऐसे लहराई कढ़ाही, देखते रह गए लोग

नूडल्स (Noodles) बनाने वाली एक लड़की का वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें वो हैरतअंगेज़ स्टाइल में नूडल्स बना रही है, जिसने करोड़ों लोगों को हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
लड़की ने डांस करते-करते सड़क पर बनाया नूडल्स

इंटरनेट पर हैरतअंगेज़ और मजेदार वीडियोज की भरमार है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जिनको देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. आजकल हर कोई स्ट्रीट फूड खाने का शौकीन होता है. स्ट्रीट फूड खाने में जितना मजेदार होता है उतना ही उसे बनाने का स्टाइल भी अनोखा होता है. अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जिसमें स्ट्रीट फूड बनाने का स्टाइल और जो शख्स बना रहा होता है उसका स्वैग देख लोग हैरान रह जाते हैं, ऐसे बहुत से वीडियो अक्सर वायरल हो जाते हैं. नूडल्स (Noodles) बनाने वाली एक लड़की का ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसमें वो हैरतअंगेज़ स्टाइल में नूडल्स बना रही है, जिसने करोड़ों लोगों को हैरान कर दिया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की सड़क पर खड़े होकर नूडल्स बना रही है. वो डांस करते हुए नूडल्स बना रही है. इसी बीच वो नूडल्स की कढ़ाही को ज़ोर-ज़ोर से हवा में लहराकर घुमाने भी लगती है. आसपास खड़े लोग इस दौरान लड़की को हैरानी से देख रहे हैं. लड़की डांस भी कर रही है. आप भी देखिए कैसे वो हाथ से कढ़ाही उठाती है और फिर चारो ओर झूमने लगती है.

देखें Video:

डांस करते हुए लड़की का नूडल्स बनाना लोगों को बहुत पसंद आया. वो लड़की का डांस और नूडल्स बनाने का तरीका देखकर हैरान थे. आपको भी यह जानकर हैरानी होगी कि इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन यानी कि एक करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

पानी से भरे टब में नहाने के लिए भिड़ गए दो भालू, खूब हुई फाइट और फिर...

Advertisement
Featured Video Of The Day
महंगाई के बोझ और क़र्ज़ के जाल में डूबा Pakistan India के सामने कितना टिक पाएगा? | NDTV Xplainer