लड़की ने 3 सेकंड में पूरी कर ली 3 देशों की यात्रा, झूठ नहीं बिलकुल सच है, जानकर हैरान रह गए लोग, आप भी कर सकते हैं ऐसा

कई देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है, जिससे सफर थोड़ा आरामदायक हो जाता है. लेकिन. बहुत से देशों में पहले वीजा परमिट हासिल करना होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लड़की ने 3 सेकंड में पूरी कर ली 3 देशों की यात्रा

हम में से ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो घूमने-फिरने के बेहद शौकीन होते हैं. ऐसे लोग दुनिया के सभी हिस्सों में जाकर वहां का रहन-सहन और कल्चर जानने में दिलचस्पी रखते हैं. ऐसे में घूमने के शौकीन लोग किसी न किसी तरह से अपने आने-जाने का जुगाड़ कर ही लेते हैं. अपने देश के किसी भी हिस्से में घूमने जाने पर कोई पाबंदी या नियम तो नहीं है, लेकिन विदेशों में जब हम जाते हैं, तो वहां पर पासपोर्ट से लेकर वीजा तक की जरूरत होती है. कई देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा है, जिससे सफर थोड़ा आरामदायक हो जाता है. लेकिन. बहुत से देशों में पहले वीजा परमिट हासिल करना होता है. ऐसे में आप एक समय में एक साथ दो-तीन देश घूमना चाहते हैं, तो डॉक्युमेंटेशन में ही काफी समय लग जाता है. 

लेकिन, आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की 3 सेकंड के अंदर ही तीन देश घूम लेती है. पहली बार में तो ये बात सुनकर आप यकीन ही नहीं होगा, लेकिन ये बिलकुल सच है. वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. लेकिन आपके मन में भी ये सवाल जरूर उठता है कि आखिर ये कैसे संभव है कि कोई 3 सेकंड में 3 देश की सैर कर लेगा? इसके लिए आपको वीडियो देखना होगा. फिर हम आपको बताएंगे कि आखिर ये कैसे संभव हुआ. 

वीडियो में दिख रही लड़की का नाम समरांगी साधु झिलिक (Samrangy Sadhu Jhilik) है. समरांगी ने एक वीडियो शेयर करके लिखा है, 'आचेन शहर के पास प्रसिद्ध तीन-देशों का पॉइंट'. दरअसल, इस वीडियो में समरांगी एक ऐसे पॉइंट पर खड़ी है, जहां तीन देशों का बॉर्डर मिलता है. वो उछल-उछलकर तीन देशों में 3 सेकंड में घूम आती है. बता दें कि इस जगह पर किसी भी देश की कोई फौज नहीं है. इसके आधे हिस्से में जर्मनी है, तो बाकी के हिस्से में नीदरलैंड और बेल्जियन. यानी इस बिंदु से आप तीन तरफ तीन देशों में जा सकते हैं.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

सवाल अब ये है कि क्या बिना वीजा के इन देशों में जाना संभव है? ऐसे में बता दें कि बिलकुल संभव है. इसके लिए यूरोपियन देश शेंगेन वीजा  (Schengen visa) देते हैं. इस वीजा के साथ आप यूरोप के 29 देशों में बिना रोक-टोक के घूम सकते हैं. ये सभी 29 देश शेंगेन क्षेत्र का हिस्सा है. इसके तहत आप ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्टोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्जमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में जा सकते हैं. इनमें नॉर्वे, स्विट्जरलैंड के अलावा कुछ अन्य देश यूरोप का हिस्सा नहीं हैं. फिर भी आपको वे शेंगेन वीजा के साथ जाने की अनुमति देते हैं.

Advertisement

समरांगी का यह वीडियो अब इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. अबतक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा बार देका जा चुका है और 8 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. फिरोज़ वेल्लुकुझी (Feroze Vellukuzhi) ने लिखा है कि पासपोर्ट कंट्रोल कहां है? एक यूजर ने लिखा- क्या यहां ट्रेन से जाया जा सकता है? तीसरे यूजर ने लिखा- क्या आप मुझे लोकेशन बता सकते हैं? चौथे यूजर ने लिखा- अगर आप एम्स्टर्डम शहर से कार द्वारा वहां जाएं, तो क्या वहां पार्क करना आसान है?

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Waqf Bill: Asaduddin Owaisi ने फाड़ा वक्फ बिल तो गुस्साए JPC अध्यक्ष, बिल पास होने पर क्या बोले नेता?