बच्ची ने जैसे ही खोला दरवाजा, सामने फन काढ़े फुफकारता दिखा ब्लैक कोबरा, फिर जो हुआ, निकल जाएंगी चीखें

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खाली कमरा दिख रहा है और दरवाजे के बारे एक काले रंग का कोबरा बैठा है. तभी पीछे से एक छोटी बच्ची दरवाज़ा खोलती है तो सामने उसे एक किंग कोबरा फन काढ़े फुफकारते हुए नज़र आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बच्ची ने जैसे ही खोला दरवाजा, सामने फन काढ़े फुफकारता दिखा ब्लैक कोबरा

सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और जब बात किंग कोबरा की हो, तो ऐसे में इंसान सिर्फ यही सोचता है कि उसकी जान बचना मुश्किल ही है. सोचिए अगर आपके सामने अचानक किंग कोबरा आ जाए तो आपका क्या हाल होगा. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही दिखाया गया है, जिसमें एक छोटी बच्ची के सामने अचानक एक ब्लैक कोबरा आ जाता है. वीडियो में आगे जो दिखा वो देखकर तो किसी की भी चीखें निकल जाएंगी.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खाली कमरा दिख रहा है और दरवाजे के बाहर एक काले रंग का कोबरा बैठा है. तभी पीछे से एक छोटी बच्ची दरवाज़ा खोलती है तो सामने उसे एक किंग कोबरा फन काढ़े फुफकारते हुए नज़र आता है. बच्ची जैसे ही बाहर आती है कोबरा फन उठाए लहराते हुए आगे बढ़ने लगता है. बच्ची डर जाती है और घबराके वहां से भागती है. फिर आप देखेंगे कि कोबरा भी आगे की ओर रेंगने की कोशिश करता है और धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगता है और यही पर ये क्लिप खत्म हो जाती है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @dientuhaitien नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 29 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 46 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फर्श की वजह से सांप तेजी से न तो भाग सका, ओर न ही तेजी से रफ्तार से पलट कर काट सका, यही वजह है शायद ये बच्ची सही सलामत है. दूसरे यूजर ने लिखा- बच्ची बहुत किस्मत वाली है. तीसरे यूजर ने लिखा- शुक्र है सांप पीछे नहीं पलटा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: भगवान शिव के सामने सिर झुकाए बैठा दिखा 'भक्त' टाइगर, वायरल Video देख लोगों ने लिए मज़े, बोले- किसने मारा मेरे भाई को...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में जब हंसी-ठिठोली करते नजर आए Akhilesh Yadav और Giriraj Singh | Monsoon Session
Topics mentioned in this article