दादा जी ने पोती संग 'My Bestie' गाने पर किया धमाकेदार डांस, लोग बोले-"सबसे बेस्ट" देखें Video

नई वीडियो में दादा जी (Grandfather) का उनकी पोती संग धमाकेदार डांस देखकर किसी का भी दिन बन सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दादा जी ने पोती संग 'My Bestie' गाने पर किया धमाकेदार डांस.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोगों का दिल खुशी से झूम उठता है. एक नई वीडियो में दादा जी (Grandfather) का उनकी पोती संग धमाकेदार डांस देखकर किसी का भी दिन बन सकता है. वीडियो में एक दादा जी अपनी पोती संग डांस के शानदार मूव्ज़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की अपने बुजुर्ग दादा जी के साथ पॉपुलर सॉन्ग My Bestie पर जमकर डांस कर रही है. दादा जी भी लड़की के साथ कदम से कदम मिलाकर डांस के सभी मूव्ज़ शानदार तरीके से पूरी एनर्जी के साथ कर रहे हैं. दादा जी संग लड़की के डांस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. 

यहां देखें VIDEO

इस वीडियो को dsbajaj236 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

एक यूजर ने कमेंट किया, "अब तक का सबसे बेस्ट"

कई यूजर ने कमेंट सेक्शन में स्वीट  तो कई लोगों ने वीडियो को क्यूट बताया. 

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: WHO से क्यों बहर हुआ अमेरिका? ट्रंप के पास 5 बड़ी वजह, ये है 5 बड़ी वजह