बेटी ने शादी कराने के लिए किया ऐसा डांस, मां ने गुस्से में जड़ दिया थप्पड़ - 30 लाख से ज्यादा बार देखा गया VIDEO

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां शादी कराने के लिए उसने मां के सामने धमाकेदार डांस (Girl Dance On Govinda Song) किया.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बेटी ने शादी कराने के लिए किया ऐसा डांस, मां ने गुस्से में ऐसे जड़ा थप्पड़ - देखें Viral Video

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक लड़की का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां शादी कराने के लिए उसने मां के सामने धमाकेदार डांस (Girl Dance On Govinda Song) किया. गोविंदा की फिल्म 'दूल्हे राजा' (Dulhe Raja) के फेमस सॉन्ग 'सुनो ससुरजी...' के गाने पर डांस कर रही है. मां के सामने जैसे ही लड़की ने डांस शुरू किया, वो वो गुस्सा गईं और उसे हंसते हुए मारती (Mother Slap Daughter) दिखीं. इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो के अब तक 3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की बैठी थी. तभी अचानक गाना बजा और वो उठकर डांस करने लगीं. मम्मी के पास खड़ी होकर वो जैसे ही उसने डांस किया, तो मां देखकर हंसने लगीं. मां काम में व्यस्थ थीं, बेटी जैसे ही बीच में आई, तो उन्होंने हसते हुए मारा और थक्का दे दिया. लेकिन लड़की ने डांस शुरू रखा. 

वीडियो में डांस करने वाली लड़की का नाम सुषमा यादव है. उन्होंने ही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'कर दो मम्मी हमारी भी शादी.'

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को उन्होंने 24 मई को शेयर किया था, जिसके अब तक 3.2 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. कई लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लगा. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'मजेदार वीडियो. अगर मैं भी अपनी मां के सामने इस गाने पर डांस करती, तो खूब पिटाई होती.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपके डांस से ज्यादा आंटी का थप्पड़ लगा. बिल्कुल मां के अंदाज में जड़ा है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'आपकी मम्मी बहुत कूल हैं. शानदार और मजेदार वीडियो.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कृषि क्षेत्र पर है सरकार का फोकस , क्या किसानों पर बड़ा एलान करेगी सरकार?