लड़की ने खलासी सॉन्ग पर किया धांसू बेली डांस, Video देख नज़रें नहीं हटा पा रहे लोग

इस वीडियो में खलासी पर बेली डांस (Belly Dance) करती एक महिला ने इंस्टाग्राम पर कई लोगों का दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लड़की ने खलासी सॉन्ग पर किया धांसू बेली डांस

अचिंत और आदित्य गढ़वी का गाना खलासी (Khalasi) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग न सिर्फ इस पर तरह-तरह की रीलें बना रहे हैं बल्कि इस पर अपनी कोरियोग्राफी भी शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में खलासी पर बेली डांस (Belly Dance) करती एक महिला ने इंस्टाग्राम पर कई लोगों का दिल जीत लिया है.

वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर _diyabhatt15 ने शेयर किया है. इसमें उसे एक बाहरी क्षेत्र में खड़ा दिखाया गया है. भट्ट को लाल घाघरा और काले टॉप में देखा जा सकता है. जैसे ही खलासी गाना बजता है, लड़की उस पर थिरकने लगती है. इस वीडियो को 24 अक्टूबर को शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 30 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. शेयर पर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स भी हैं.

देखें Video:

एक शख्स ने लिखा, “हे भगवान. यह सचमुच अद्भुत था.” दूसरे ने कहा, "और यहां मैंने सोचा कि गाना इससे बेहतर नहीं हो सकता लेकिन आपने इसे बना लिया." तीसरे ने कहा, "अद्भुत और सहज." चौथे ने पोस्ट किया, “शानदार डांस.” पांचवें ने कमेंट किया, "आप सचमुच अद्भुत हैं!" इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Featured Video Of The Day
Bihar Election: अपराध पर हकीकत Vs सरकारी आंकड़े - असली सच क्या | Bihar Crime | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article