Shubhman Gill T20 Century: भारत का मुक़ाबला न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. यह तीसरा टी20 मैच है. अब तक दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीतकर सीरीज़ में बराबरी की है. आज फाइनल मुकाबला चल रहा है. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 234 रन बनाई है. इस मैच में शुबमन गिल ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए शतक बनाया है. उन्होंने 63 गेंदों में 126 रन की विस्फोटक पारी खेलकर टीम को एक बड़ा टारगेट सेट करने में अहम रोल निभाया. सोशल मीडिया पर लोग गिल का दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं. आइए देखते हैं कौन क्या-क्या ट्वीट कर रहे हैं.
भारतीय खिलाड़ी का सबसे बेस्ट स्कोर है
गिल भारत के भविष्य हैं
हर फॉर्मट में शतक
क्या कमाल का खिलाड़ी है
शुभमन गिल ने 63 गेंदों में 126 रन की विस्फोटक पारी खेलकर इतिहास रच दिया है. टी20 अंतरराष्ट्रीय में ये उनका पहला शतक है और एक भारतीय का सबसे बड़ा टी20 स्कोर. अपनी पारी ने गिल ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए. गिल के साथ सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर भी ट्रेंड कर रहे हैं.