महिला गोताखोरों को समुद्र में दिखी विशाल व्हेल शार्क, करीब आते ही जबड़ा खोलकर किया कुछ ऐसा, डर जाएंगे आप

इस वीडियो में एक विशाल व्हेल शार्क को समुद्र के नीचे तैरते हुए दिखाया गया है. जहां कुछ गोताखोर और एक नाव उसी जगह पर मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महिला गोताखोरों को समुद्र में दिखी विशाल व्हेल शार्क

अगर आप भी पानी की गहराई में जाने से डरते हैं, तो उससे पहले कि आप ये वीडियो देखें, हम आपको सावधान करना चाहते हैं. अगर आपने फिल्म जॉज़ (Jaws) देखी है, तो इस फुटेज की तुलना उस डरावनी फिल्म से की जा सकती है. और यह कहना बिलकुल सही है कि यह वीडियो उसी के वास्तविक जीवन के परिदृश्य जैसा दिखता है.

इस वीडियो में एक विशाल व्हेल शार्क को समुद्र के नीचे तैरते हुए दिखाया गया है. जहां कुछ गोताखोर और एक नाव उसी जगह पर मौजूद थे. क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया गया था और पानी के नीचे एक विशाल व्हेल शार्क (Whale Shark) को देखने के बाद दो महिला गोताखोरों को चिल्लाते हुए भी दिखाया गया था. वो ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रही हैं कि "भागो मत".

देखें Video:

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "पानी के नीचे कुछ डरावना है." वीडियो को अबतक करीब 5 लाख बार देखा जा चुका है. इस खौफनाक वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी डर गए हैं. एक यूजर ने लिखा- बेहद डरावना. दूसरे ने लिखा- सोच से ज्यादा डरावना. 
 

राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली के बंगाली मार्केट में उठाया लोकप्रिय व्यंजनों का लुत्फ

Featured Video Of The Day
Lucknow Viral Marriage Video: UP के लखनऊ में Lucknow University के Students ने शादी में काटा बवाल