हवा में उल्टा लटके विशाल अजगर ने तोते को बनाया अपना शिकार, ऐसे दबोचा कि देखकर हैरान रह जाएंगे आप

ऑस्ट्रेलिया में लगभग हर जगह कालीन अजगर पाए जाते हैं. वे सनशाइन कोस्ट पर पाए जाने वाले सबसे बड़े सांपों में से एक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हवा में उल्टा लटके विशाल अजगर ने तोते को बनाया अपना शिकार

एक विशाल अजगर (giant python) को उल्टा लटकते हुए एक पक्षी (rainbow lorikeet) को खाते हुए दिखाया गया है. ऑस्ट्रेलियाई सांप (Australian snake) हटाने के व्यवसाय सनशाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स 24/7 (Sunshine Coast Snake Catchers 24/7) के स्टुअर्ट मैकेंजी (Stuart McKenzie) ने फेसबुक (Facebook) पर सांप की तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरों में तटीय कालीन अजगर (carpet python) छत से उल्टा लटकता नजर आ रहा है. सरीसृप के दोनों ओर पक्षी के पंख भी देखे जा सकते हैं, क्योंकि इसका सिर विशाल सांप के मुंह से पूरी तरह से घिरा हुआ है.

मैकेंजी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "प्रकृति एक ही समय में अविश्वसनीय और क्रूर हो सकती है!"

"हां, सांप समय-समय पर सुंदर पक्षियों या नरम और कडली कब्ज़ों को खा सकते हैं, लेकिन याद रखें कि उनके द्वारा खाए जाने वाले मुख्य खाद्य पदार्थों में से एक कृंतक हैं. आपके घर के आसपास मुफ्त कृंतक नियंत्रण किसे पसंद नहीं है!" कैप्शन में आगे लिखा गया है, "सांप हमारे पर्यावरण में एक अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, कृपया उन्हें वह सम्मान दें जिसके वे हकदार हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic
Topics mentioned in this article