लोगों के घरों के बाहर घूम रहा था विशाल मगरमच्छ, देखकर लोगों के उड़े होश, वायरल हुआ VIDEO

वायरल वीडियो में मगरमच्छ को रेंगते हुए, बीच में थोड़ी देर आराम करते हुए और झील में वापस जाने का रास्ता ढूंढते हुए दिखाया गया है. मगरमच्छ की अनुमानित लंबाई 10 फीट थी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लोगों के घरों के बाहर घूम रहा था विशाल मगरमच्छ

ईस्टर वीकेंड पर फ्लोरिडा (Florida) में एक घर के सामने रेंगते हुए एक विशाल मगरमच्छ के एक वीडियो (video of a giant alligator) ने इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो को सरसोटा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया है.

वायरल वीडियो में मगरमच्छ को रेंगते हुए, बीच में थोड़ी देर आराम करते हुए और झील में वापस जाने का रास्ता ढूंढते हुए दिखाया गया है. मगरमच्छ की अनुमानित लंबाई 10 फीट थी, जैसा कि एक फेसबुक पोस्ट में शेरिफ द्वारा पुष्टि की गई थी. उन्होंने बताया, कि कैसे ईस्टर की सुबह उन्हें एक बेहद बड़ा मगरमच्छ सड़क पर, लोगों के घरों के सामने टहलता दिखाई दिया.

देखें Video:

Featured Video Of The Day
Vijay Sinha का Tejashwi Yadav और Rahul Gandhi पर हमला SIR विवाद और Voter ID मामले में बड़ा खुलासा