लोगों के घरों के बाहर घूम रहा था विशाल मगरमच्छ
ईस्टर वीकेंड पर फ्लोरिडा (Florida) में एक घर के सामने रेंगते हुए एक विशाल मगरमच्छ के एक वीडियो (video of a giant alligator) ने इंटरनेट को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो को सरसोटा काउंटी शेरिफ कार्यालय ने अपने ट्विटर और फेसबुक पेज पर शेयर किया है.
वायरल वीडियो में मगरमच्छ को रेंगते हुए, बीच में थोड़ी देर आराम करते हुए और झील में वापस जाने का रास्ता ढूंढते हुए दिखाया गया है. मगरमच्छ की अनुमानित लंबाई 10 फीट थी, जैसा कि एक फेसबुक पोस्ट में शेरिफ द्वारा पुष्टि की गई थी. उन्होंने बताया, कि कैसे ईस्टर की सुबह उन्हें एक बेहद बड़ा मगरमच्छ सड़क पर, लोगों के घरों के सामने टहलता दिखाई दिया.
देखें Video:
Featured Video Of The Day
Mayawati पर Akhilesh Yadav का पलटवार, कहा- SP-गठबंधन की सरकार बनेगी | UP News