अक्सर आपने सुना और देखा भी होगा कि कई बार जंगली जानवर (Wild Animal) जब सड़क पार कर रहे होते हैं, तो उनकी जान चली जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग जानवरों पर ध्यान नहीं देते और न ही उन्हें सुरक्षित तरह से सड़क पार करने का मौका देते हैं. लेकिन हमें ध्यान रखना चाहिए कि जानवरों के लिए भी सड़क को सुरक्षित बनाए ताकि वो अपनी जान बचा सकें. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजगर (Python) सड़क पार करते हुए दिखाई दे रहा है और इस दौरन वो पूरी तरह से सड़क पर फैल जाता है. ये अजगर इतना विशाल (Giant Python) है कि इसे देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे.
इतने विशाल अजगर को देखकर लोगों की आंखें फटी रह गईं. कुछ लोगों ने कहा यह अजगर बड़ा ही सुंदर है तो कुछ ने कमेंट कर कहा, कि अगर वो इस अजगर को अकेले देख लेते तो उनकी डर के मारे हालत खराब हो ताजी. वैसे क्या आपने कभी इतना विशाल अजगर देखा है?
देखें Video:
वायरल हो रहे इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- जंगली जानवरों को भी हमेशा रास्ते से जाने का अधिकार है. कृपया उन्हें सुरक्षित मार्ग दें.
मुकाबला : UP में युवाओं के लिए क्या हैं बड़े मुद्दे? जानें- उन्हीं की जुबानी