जब तबेले में घुस आया खूंखार तेंदुआ, तब गाय ने किया ऐसा काम हक्के बक्के रह गए लोग

Leopard Cow Video: हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक तेंदुआ गाय के पास बैठा नजर आ रहा है. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को 3 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Cow And Leopard Viral Video: इंटरनेट की दुनिया बड़ी ही अजीब है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में ऐसा ही एक चौंका देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स भी हक्के-बक्के रह गए हैं. हैरान कर देने वाले इस वीडियो में एक तेंदुआ गाय के पास बैठा नजर आ रहा है. दावा किया जा रहा है कि, तेंदुआ घायल था, इस दौरान खूंटे से बंधी गाय उसे जीभ से चाटने लगती है. वो भी बिना किसी डर के. इस बीच लेपर्ड को रेस्क्यू करने पहुंच शख्स ने इस दुर्लभ दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया, अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

यहां देखें वीडियो

गाय के तबेले में घुसा घायल तेंदुआ (Leopard And Cow Shocking Video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, गाय और उसका बछड़ा लोहे के खूंटे से बंधे हैं. इनके साथ ही एक तेंदुआ उन्हीं के पास जमीन पर बैठा नजर आ रहा है. यह वीडियो कब और कहां का है, फिलहाल इस बात की पुष्टी नहीं हुई है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @abhimahale9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 58 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. 

Advertisement

गाय ने जो किया देख दंग रह गई जनता (Cow showing love to leopard)

हैरान कर देने वाले इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान दोनों ही जानवरों का बड़ा ही अजीब व्यवहार देखने को मिला. तेंदुए को @resq_ecoecho @resqct द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया, जिसे इलाज के बाद दोबारा जंगल में छोड़ दिया गया. वीडियो देख चुके एक यूजर का कहना है कि, ये रेस्क्यू ऑपरेशन महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुके के डोडी नाम के एक गांव में हुआ था. दूसरे यूजर ने लिखा, यह तेंदुए का अविश्वसनीय व्यवहार है. तीसरे यूजर ने लिखा, प्रकृति फिक्शन से भी अधिक विचित्र है. चौथे यूजर ने लिखा, गाय ने जख्मी तेंदुए पर लुटाया प्यार.

Advertisement

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं