Video:'दीदी' से कंट्रोल नहीं हुई स्कूटी, पेट्रोल वाले 'भैया' को पीछे से टक्कर मारते हुए मशीन में जा घुसीं

Girl Scooty Incident: वायरल हो रहे इस सीसीटीवी फुटेज में पीछे से आ रही एक लड़की गलती से पेट्रोल पंप के मशीन में जाकर भिड़ जाती है. इस दौरान न सिर्फ तेल डालने वाला कर्मचारी चपेट में आता है, बल्कि पास में स्कूटी पर बैठी महिला भी उसे देखकर गिर जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Vide:'दीदी' की अतरंगी स्कूटी राइडिंग को देख खड़ी-खड़ी गिर गई 'आंटी', पेट्रोल वाले 'भैया' का भी हुआ बुरा हाल

Girls Driving Scooty Video Viral: सोशल मीडिया पर अक्सर सड़क हादसों से जुड़े वीडियोज वायरल होते ही रहते है, जिनमें कुछ काफी हैरान कर देने वाले होते हैं, तो कुछ में बाल-बाल बचती जिंदगियां लोगों के लिए बड़ी सीख बन जाती है. सड़क पर अंधाधुध दौड़ती गाड़ियों की स्पीड स्लो करने और उन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस तरह-तरह के तरीके आजमा कर लोगों को जागरूक करती ही रहती है, लेकिन खड़ी-खड़ी गिरती गाड़ियों से हो रहे हादसों को कैसा रोका जाए. आप में से कई लोगों ने देखा ही होगा कि कुछ लोग ब्रेक लगाने से पहले पैर जमीन से घिसटाते हुए गाड़ी रोकने का हुनर रखते हैं, ऐसे में कई बार वो खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए जानलेवा बन जाते हैं. अब हाल ही में इसी तरह वायरल हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए.

यहां देखें वीडियो

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10