इंजेक्शन देख डर के मारे रोने-बिलखने लगा पुलिसकर्मी, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

Funny Video:सोशल मीडिया पर हाल में वायरल एक वीडियो आपको पेट पकड़कर हंसने को मजबूर कर देगा. दरअसल, इस वीडियो में एक हेड कॉन्स्टेबल डॉक्टर के हाथ में सुई देखकर डर के मारे ऐसे फूट-फूट कर रो रहे हैं, जैसे वो कोई छोटे बच्चे हों.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंजेक्शन देख डर के मारे पुलिसकर्मी बना बच्चा! VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी

Trending Video Today: डर सबको लगता है, चाहे वो बच्चा हो या बुजुर्ग. आपने अक्सर छोटे बच्चों को इंजेक्शन से डरते देखा हो. ऐसे कई वीडियोज इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं, जिसमें बच्चे इंजेक्शन के नाम से ही डर के मारे थरथर कांपने और डर से रोते-बिलखने लगते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ और ही नजारा देखने को मिल रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो पुलिस ट्रेनिंग कैंप का बताया जा रहा है, जहां एक हेड कॉन्स्टेबल डॉक्टर के हाथ में सुई देखकर डर के मारे ऐसे फूट-फूट कर रो रहे हैं, जैसे वो कोई छोटे बच्चे हों. वीडियो देखने के बाद आप पेट पकड़कर हंसने (Funny Video Today) को मजबूर हो जाएंगे.

यहां देखें वीडियो

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश (UP Ka Video) के उन्नाव का बताया जा रहा है, जहां पुलिस अधिकारी के निर्देश पर हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा था. इस कैंप में ट्रेनिंग के लिए जवानों की खून की जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए जा रहे थे, तभी अपनी बारी आने पर एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के हाथ में इंजेक्शन देखते ही डर-डर के मारे छोटे बच्चे की तरह रोने-बिलखने लगा. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हेड कॉन्स्टेबल को खून की जांच के लिए सैंपल देना था. मगर इससे पहले डॉक्टर के हाथ में इंजेक्शन देख डर के मारे हेड कॉन्स्टेबल के पसीने छूट गए. इस बीच हेड कॉन्स्टेबल डॉक्टर से धीरे से लगाने की प्रार्थना करने लगा, लेकिन सैंपल लेने के लिए डॉक्टर ने जैसे ही सुई उनकी बांह की तरफ की, वो छोटे बच्चे की तरह रोने लगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'यूपी पुलिस के दरोगा जी ब्लड टेस्ट के लिए सैंपल देते हुए.'

Advertisement

* ""ट्रक चलाती महिला की मुस्कान ने जीत लिया लोगों का दिल, नेटिजन्स ने बांधे तारीफों के पुल
* 'बाढ़ में फंसी जिंदगियां, नन्हीं सी जान को सिर पर लिए घूम रहा है शख्स, देखें Video
* "Video: 'ताउ' का धांसू देसी जुगाड़, कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बना डाला हुक्का

Advertisement

देखें वीडियो- मुंबई से उड़ान भरते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए कार्तिक आर्यन

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने ऐसी बचाई जान...