मोबाइल फोन पर मछली को देखकर बिल्लियां हुई कंफ्यूज, एक-दूसरे पर कुछ इस तरह उतारी खीझ

इस वीडियो को पेट लवर्स जमकर एंजॉय कर रहे हैं. भोली-भाली बिल्लियों का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि आप भी इन्हें देखकर मुस्कुरा देंगे. चलिए देखते हैं बिल्लियों के इस वीडियो में क्या खास बात है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मोबाइल फोन पर मछली को देख कुछ इस तरह कंफ्यूज हुईं बिल्लियां, देखें VIDEO

दो बिल्लियों की मस्ती का एक वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में दिख रही एक बिल्ली कंफ्यूज हो गई है. इस कंफ्यूजन में वो बार-बार एक ही हरकत करे जा रही थी. इस बात से गुस्साई उसकी साथी दूसरी बिल्ली ने उसे तड़ से एक चांटा जमा दिया. इस वीडियो को पेट लवर्स जमकर एंजॉय कर रहे हैं. भोली-भाली बिल्लियों का अंदाज ही कुछ ऐसा है कि आप भी इन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. चलिए देखते हैं बिल्लियों के इस वीडियो में क्या खास बात है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो गेम ने किया कंफ्यूज

बिल्लियों को खाने में मछली कितनी पसंद है ये किसी से छिपा नहीं है. खाने में ये उनकी फेवरेट डिश है. ऐसे में कोई मछली तैरते हुए सामने आ जाए तो उसे पकड़ने में कोई बिल्ली कैसे पीछे रह सकती है. इस बिल्ली के सामने भी एक मछली तैरते हुए पहुंच गई. उसे पकड़ने में बिल्ली ने जरा भी देर नहीं की. पर, ये क्या, बिल्ली ने जैसी ही उसे झपटा वो तो पानी में नीचे चली गई. दरअसल, बिल्ली एक मोबाइल गेम देख रही थी. टैब पर चल रहे इस गेम में मछली सामने आती है और बिल्ली उसे पकड़ने की कोशिश करती है, लेकिन मछली डुबकी मारकर बच जाती है. कुछ देर तो बिल्ली मछली पकड़ने की कोशिश करती रही, लेकिन अंत में उसने टैब को खरोंचना शुरू कर देती है.

मनपसंद बीट्स पर तोते ने खूब दिखाए लटके-झटके, क्या आपने देखा है ऐसा डांसिंग तोता
 

गुस्सा हुई दूसरी बिल्ली

पहली बिल्ली की इस हरकत को दूसरी बिल्ली बहुत देर तक चुपचाप देखती रही, लेकिन बाद में उसे गुस्सा आ गया. उसने भी बिना सोचे समझे पहली बिल्ली पर पंजे बरसाने शुरू कर दिए. बिल्लियों का यह क्यूट वीडियो 'Captain Singh' नाम के ट्विटर हैंडल से अपलोड हुआ है, जिसे अब कई ट्विटर यूजर्स शेयर कर रहे हैं. RexChapman नाम के एक ट्विटर यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है, 'Bap bap bap.'

Advertisement

अजय देवगन द कपिल शर्मा शो में मौजूद रहे और वे अकेले नहीं थे

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh Shootout BREAKING: Amethi में बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग | UP News
Topics mentioned in this article