Shops with Shutter Only Video: अजीबो-गरीब घर तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन कभी ऐसी दुकान भी देखी है, जो शुरू होते ही खत्म हो जाती है. सोशल मीडिया पर हरियाणा के सिरसा से 'दुनिया के आठवें अजूबे' की ऐसी कलाकारी सामने आई है, जिसे देखने के बाद यूट्यूबर कैरी मिनाटी की तरह बोल उठेंगे 'यह क्या है'. इतना ही नहीं राजमिस्त्री की इस गजब की कलाकारी को देखते ही आप यह भी कहेंगे 'हे प्रभु ये क्या हुआ'. सिरसा से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और जो कोई भी इसे देख रहा है वो इस 'ताजमहल' को बनाने वाले का पता पूछ रहा है.
सिर घुमा देगा दुकान का यह नक्शा (Shops with Shutter Only Video)
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो हरियाणा के सिरसा का बताया जा रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक सड़क पर शटर लगी दुकाने बनी हैं, लेकिन यह क्या है. ना तो शटर के उस पार कुछ है और ना ही शटर के इस पार कुछ है. मिस्त्री ने 1 दीवार में शटर ही शटर लगा डाले हैं. अब जो कोई भी राजमिस्त्री की इस कलाकारी को देखेगा अपना सिर पकड़ लेगा और सोचता रहेगा और कहेगा....आखिर किसने बनाया है यह मुजस्समा. मिस्त्री की इस कलाकारी पर लोग सलाम भी ठोक रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
क्या है इस कलाकारी का सच? (Shops with Shutter Only)
इस अजीबो-गरीब कलाकारी वाले दुकान के नक्शे पर लोगों के कमेंट्स भी पढ़ लेते हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'मिस्त्री को 21 तोपों की सलामी'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यही वो विकास है, जिसे लोग ढूंढ रहे हैं'. एक और यूजर ने लिखा है, 'हे प्रभु जगन्नाथ ये क्या हुआ'. एक और यूजर लिखता है कि, 'बस यही देखना बाकी रह गया था'. इसमें कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो इस कलाकारी के पीछे की असली वजह भी बता रहे हैं. इसमें एक यूजर ने लिखा है, 'दुकान खोलने के लिए बैंक से लोन लेने के लिए ऐसा करना पड़ता है'. कई यूजर्स ने कहा है कि लोन लेने के लिए यह सब किया जाता है.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल