अजीबोगरीब कॉस्ट्यूम पहन पंछी बनूं उड़ती फिरूं गाने पर लड़के ने किया ऐसा डांस, देख लोगों ने बताया उर्फी जावेद के लिए खतरा

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का 'पंछी बनूं उड़ती फिरूं' गाने पर डांस करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में नजर आ रहे 'इच्छाधारी पक्षी' की वजह से ये क्लिप नेटिजन्स का खूब ध्यान खींच रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पत्ते से बने अजीबो-गरीब कॉस्ट्यूम पहनकर डांस करता दिखा शख्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अक्सर एक से बढ़कर एक फनी वीडियोज वायरल होते रहते हैं. अजीबोगरीब डांस, बेसुरा गाना, खतरनाक स्टंट, फनी प्रैंक से लेकर आप ने कॉमेडी करने वाले लोगों के वीडियो इंटरनेट पर खूब देखे होंगे. आजकल लोगों ने सोशल मीडिया को अपने एक्सपेरिमेंट का अड्डा बना दिया है. इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का 'पंछी बनूं उड़ती फिरूं' गाने पर डांस करता दिखाई दे रहा है. वीडियो में नजर आ रहे 'इच्छाधारी पक्षी' की वजह से ये क्लिप नेटिजन्स का ध्यान खींच रही है. दरअसल, लड़के ने पत्तों से किसी पंक्षी की तरह दिखने वाला अजीबो-गरीब कॉस्ट्यूम पहन रखा है.

'इच्छाधारी पंछी'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़का 'पंछी बनूं उड़ती फिरूं' गाने पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में नजर आ रहे लड़के के पत्तों से बने अजीबो-गरीब कॉस्ट्यूम ने लोगों को हैरान कर दिया है. दोनो हाथों पर लगे केले के पत्ते किसी विशाल पक्षी के पंखों की तरह नजर आ रहे हैं, तो वहीं सिर और पूंछ पर खजूर के पत्ते लगे हैं. शख्स का ओवर ऑल लुक काफी फनी है और यही वजह है कि लोग इस वीडियो पर एक से बढ़ कर एक फनी कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो लड़के को इच्छाधारी पंछी तक करार कर दिया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'उर्फी जावेद के लिए खतरा'

पत्तों का पोशाक पहन कर पंछी बने लड़के को लोग सोशल मीडिया पर इच्छाधारी पंछी कह रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक करीब 7.9 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 39 लाख यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर यूजर्स ने एक से बढ़ कर एक फनी कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "हे प्रभु! अवतार लीजिए धरती संकट में है." दूसरे यूजर ने लिखा, "नौकरी दिलाओ इनको नहीं तो ये पगला जाएंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा, "उर्फी जावेद के लिए खतरा."

Advertisement

ये भी देखें:- Zoo में आज भौंकने लगे पांडा

Featured Video Of The Day
Golden Temple Pakistan Conspiracy: अमृतसर के गोल्डन टेंपल पर नजर थी आतंकियों की | Khabron Ki Khabar