शादी में 3 दोस्तों ने किया ऐसा ताबड़तोड़ डांस, VIDEO देख पकड़ लेंगे पेट

शादियों में होने वाले डांस बारातियों का खूब मनोरंजन करते हैं, वहीं इस दौरान कई बार ऐसे वाकये भी हो जाते हैं, जो मनोरंजन को दोगुना कर देते हैं. बारात में डांस और मस्ती का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा .

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शादी में तीन दोस्तों ने किया ऐसा स्टेज तोड़ डांस, VIDEO देख छूट जाएंगे पसीने

हमारे देश में शादियों के दौरान कई सारी रीति-रिवाजों और परंपराओं का पालन किया जाता है. वहीं आजकल शादियों के दौरान डीजे की धुन पर डांस भी इन रीतियों का एक हिस्सा बन गया है. शादियों में होने वाले डांस बारातियों का खूब मनोरंजन करते हैं, वहीं इस दौरान कई बार ऐसे वाकये भी हो जाते हैं, जो मनोरंजन को दोगुना कर देते हैं. बारात में डांस और मस्ती का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मस्तमौला डांसर्स अपनी ही धुन में नाचते दिख रहे हैं.
 

यहां देखें वीडियो

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी में स्टेज पर खड़े होकर तीन लड़के एक दम धांसू डांस कर रहे हैं. एक लड़का बाकी के दो लड़कों को अपने कंधे पर उठा कर घूमता है, इसमें से एक कंधे पर आगे की ओर, तो दूसरा पीछे की ओर, कंधे पर बिल्कुल फ्लैट हो जाता है, जैसे वे पंखे के विंग्स हो. लड़का उन्हें कंधे पर लेकर इतनी तेजी से घूमता है कि, दोनों जाकर स्टेज के नीचे गिर पड़ते हैं. एक लड़का स्टेज के आगे धड़ाम गिरता है, तो वहीं दूसरे स्टेज फाड़ कर पीछे की ओर गिर पड़ता है, लेकिन असली मजा तो तब आता है जब इतने के बाद भी डांस रुकता नहीं. दोनों लड़के फिर से स्टेज पर चढ़कर मस्ती में झूमने लगते हैं.

Advertisement

इस फनी वीडियो को इंस्टाग्राम पर ढेरों लाइक्स मिल रहे हैं, अब तक साढ़े 5 लाख से अधिक लाइक्स इस पर आ चुके हैं. वहीं कमेंट बॉक्स फनी कमेंट्स से भरा पड़ा है. इस फनी डांस को देख एक यूजर ने लिखा, 'हेलीकॉप्टर क्रैश'. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'चाहे जो हो डांस नहीं रुकना चाहिए.' वहीं कई यूजर्स ने अपने दोस्तों को टैग कर एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते दिखे. 

Advertisement

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* 'मंदिर में महिला-बंदर में हुई जबरदस्त लड़ाई, छीनाझपटी के बीच एक-दूसरे पर जड़े कई थप्पड़'
* "नहीं देखा होगा मौत का ऐसा लाइव Video, देखिए आकाशीय बिजली का तांडव

Advertisement

देखें वीडियो-मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं दिशा पटानी

Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India