वक्त से पहले मौत आ नहीं सकती... बिजली का बिल भरवाने के लिए शायराना अंदाज में की ऐसी अनाउंसमेंट, कंट्रोल नहीं होगी हंसी

ये वीडियो बिजली बिल पेमेंट के अनाउंसमेंट का है. खास बात है अनाउंसमेंट का तरीका. शायराना अंदाज में जिस तरह बिजली का बिल चुकाने को कहा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिजली का बिल मांगने का ये अंदाज सुन इंप्रेस हो जाएंगे आप

Funny Announcement Video: बिजली का बिल चुकाने के लिए कई तरह की अनाउमेंट आपने सुनी होंगी. सरकारी विभाग की ओर से बिल पेमेंट के लिए कई तरह की जुगत भी की जाती है. पर इस बार अनाउंसमेंट का जो तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह आपको हंसने पर मजबूर कर देगा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक ऑटो पर लाउडस्पीकर लगाकर बिजली का बकाया बिल जमा करने को कहा जा रहा है, पर जुदा अंदाज में.माइक से एक कविता की तरह बिल चुकाने की अनाउंसमेंट की जा रही है. वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल है. लोग वीडियो देखकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

कमाल का है अंदाज
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो sangam_maurya_sk7905 अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में ऑटो रिक्‍शा दिख रहा है जिस पर लाउडस्पीकर लगा है जिससे ये अनाउंसमेंट की जा रही है..
ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता,
बिजली का बकाया बिल जमा करने का इससे अच्छा कोई मौका मिल नहीं सकता, नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता,
जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता.
इंसान इस दुनिया में अकेला आया है अकेला जाएगा
जो बिजली का बिल जमा नहीं करेगा उसके घर में अंधेरा हो जाएगा...

आगे ये कविता और भी मजेदार हो जाती है. माइक में कहा जाता है, वक्त से पहले मौत आ नहीं सकती, इस पावर हाउस की लाइट कभी जा नहीं सकती और एक बात बिल्कुल साफ है, बिल्कुल साफ है, सरकार की तरफ से ब्याज माफ है..

देखें वीडियो-
 

Advertisement
Advertisement

लोग कर रहे मजेदार कमेंट्स
वीडियो को 67 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. लोग वीडियो देखकर खूब मजे ले रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'सरकार से बोल दो बिजली फ्री कर दे.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये गाना किस फिल्‍म का है.' तीसरे ने लिखा, 'वाह वाह क्या बात है.'  

Advertisement

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra: कांवड़ियों के खिलाफ माहौल बनाने वाले FAKE ACCOUNT किसके हैं? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article