दूल्हे की कार की तरह सजी-धजी गाड़ी में निकली अंतिम यात्रा, देखने वाले रह गए दंग, यूजर्स बोले- भगवान के घर जाने का जश्न

वायरल हो रहे इस वीडियो में किसी की अंतिम यात्रा का जो नजारा दिखाई दे रहा है, उसे देखकर लोग दंग हैं. अंतिम यात्रा ऐसे निकाली जा रही है, जैसे कोई बारात हो.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पहले नहीं देखी होगी ऐसी अंतिम यात्रा, रह जाएंगे दंग

जब बच्चा जन्म लेता है तो माता-पिता के साथ ही परिवार वालों को भी बेहद खुशी होती है. घर-परिवार तो जश्न मनाता ही है और सबके चेहरे पर एक अलग ही खुशी खिल उठती है. इसके उलट जब कोई दुनिया को अलविदा कह जाता है तो लोगों की आंखें नम हो जाती हैं और गम का माहौल होता है. हालांकि, वायरल हो रहे एक वीडियो में किसी की अंतिम यात्रा का जो नजारा दिख रहा है, उसे देखकर लोग दंग हैं. अंतिम यात्रा ऐसे निकाली जा रही है, जैसे कोई बारात हो.

नहीं देखा होगा अंतिम यात्रा का ऐसा नजारा

वीडियो को ममता नाम की इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में गाजे-बाजे के साथ कुछ लोग नाचते गाते हुए नजर आ रहे हैं. सामने एक लॉरी दिखती है और पीछे एक सजी-धजी कार नजर आती है, जिसके आगे दर्जनों महिलाएं और पुरुष झूमते-नाचते दिखाई देते हैं. वीडियो को देखकर पहली नजर में ऐसा ही लगेगा कि किसी की बारात निकल रही है, फिर गौर से देखने पर पता चलता है कि गुलाब के फूलों और बैलून से सजी इस कार के ऊपर डेड बॉडी रखी है और ये किसी की अंतिम यात्रा है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स ने बताई जश्न की वजह

वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'जन्म लिया तब भी उतनी खुशी हुई थी तो भगवान के घर जाने में भी खुशी उतनी ही होनी चाहिए.' दूसरे ने लिखा, 'ये शोक यात्रा हमारे गांव बदनिगा से निकली है, जिस शख्स की मृत्यु हुई है, उनकी उम्र 110 साल थी.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'जब कोई बुजुर्ग परिवार हरा भरा छोड़कर जाए तो ये खुशियां मनानी चाहिए.'

Advertisement

ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा

Featured Video Of The Day
US China Tariff War: टैरिफ पर ना Donlad Trump मान रहे ना Xi Jinping, कौन झुकेगा पहले? | Trade War