सोनू निगम से लेकर अरिजीत सिंह तक, शख्स ने 21 सिंगर्स की आवाज़ में गाया शंकर महादेवन का Breathless सॉन्ग

इस शख्स ने 21 भारतीय गायकों की आवाज़ में सिर्फ़ 55 सेकंड में यह गाना गाया, जो लगभग नामुमकिन सा लगता है. और हां, यह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शख्स ने 21 सिंगर्स की आवाज़ में गाया शंकर महादेवन का Breathless सॉन्ग

शंकर महादेवन का गाना "ब्रेथलेस" भारतीय संगीत जगत के अब तक के सबसे पॉपुलर गानों में से एक है. इसके बोल, संगीत, बीट्स और इसके गायक वाकई बेजोड़ हैं. पिछले कुछ सालों में, कई कलाकारों ने इस गाने को नए रूप में पेश करने की कोशिश की है, लेकिन कुछ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा पाए हैं. वहीं, अब एक शख्स शंकर महादेवन के गाने "ब्रेथलेस" को ऐसे अंदाज़ में गाकर वायरल हो रहा है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. इस शख्स ने 21 भारतीय गायकों की आवाज़ में सिर्फ़ 55 सेकंड में यह गाना गाया, जो लगभग नामुमकिन सा लगता है. और हां, यह सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

शिवांग उपाध्याय (@shivofi) नाम के एक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "आखिरकार 21 सिंगर्स की आवाज़ में ब्रेथलेस गा ही लिया. दो महीने प्रैक्टिस करने के बाद भी रीटेक पर रीटेक करते-करते पसीने छूट गए. मुझे पता है इतना एक्यूरेट नहीं हो पाया इस बार पर थोड़ा-थोड़ा तो मिल ही जाएगा किसी न किसी से."

देखें Video:

वीडियो में शिवांग ने शंकर महादेवन, मोहित चौहान, जावेद अली, अभिजीत भट्टाचार्य, शान, कैलाश खेर, बी प्राक, राहत फतेह अली खान, एआर रहमान, सोनू निगम, अदनान सामी, अरिजीत सिंह, विशाल दलदलानी, विशाल मिश्रा, केके, आतिफ असलम, पापोन, जुबिन नौटियाल, अनुव जैन, जगजीत सिंह और अन्य सहित 21 दिग्गज गायकों की आवाज में "ब्रेथलेस" गाया है. 

उन्होंने आगे लिखा, "अच्छा मिसिंग सिंगर का नाम गेस कर पाए क्या? इतना आसान नहीं है पर टैग करो अगर पता चले तो." वीडियो वायरल हो गया है और इसे ऑनलाइन लोगों से हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इसे 8 लाख से ज्यादा लाइक्स और 76 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यहां तक कि मशहूर हस्तियों ने भी नोटिस किया है. विशाल ददलानी ने लिखा, "आपकी कुछ वीडियो वाकई कमाल के हैं! बस एक सलाह... इन सबके बीच अपनी आवाज़ मत भूलना! बस यही मायने रखती है!" 

ये भी पढ़ें: महिला ने अपने हाथों से बनाई शेक्सपियर की खूबसूरत मूर्ति, तस्वीरें देख तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Child Marriage-Free Bihar का निर्माण, चुनाव 2025 में NDA vs महागठबंधन के वादे