पौधे उगाने से लेकर फायर सेफ्टी तक, राजा ने 6 महीने में स्पेस में कर डाले कई प्रयोग, जल्द पृथ्वी पर आएंगे

6 महीने स्पेस में रहने के बाद उनकी टीम अप्रैल 2022 में वापसी करने वाली है. यह टीम जीरो ग्रैविटी को लेकर एक साइंटिफिक मिशन के लिए स्पेस गई थी और अब सफलता के साथ वापस लौट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

स्पेस में जाना हर किसी का सपना है. स्पेस अभी भी हमारे लिए पहेली है. इस पहेली को समझने के लिए पृथ्वी से कई एस्ट्रॉनॉट जाते हैं ताकि दूसरी दुनिया के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें. अभी हाल ही में अमेरिका के भारतवंशी एस्ट्रॉनॉट राजा चारी अपनी टीम के साथ स्पेस में गए थे. करीब 6 महीने बिताने के बाद राजा चारी और उनकी टीम जल्दी ही पृथ्वी पर लौटने वाले हैं, इस क्रम में राजा चारी और उनकी टीम ने अंतरीक्ष में कई प्रयोग किए. इस प्रयोग की जानकारी वो जल्द ही नासा के साथ शेयर करने वाले हैं. पूरी दुनिया की नज़र उनके ऊपर है.

Economics Times के अनुसार, राजा चारी, टॉम मार्शबर्न और कायला बैरन के साथ अंतरीक्ष में नवंबर 2021 में स्पेस में गए थे, इस मिशन में उनकी टीम ने कई चीज़ों पर काम काम किया. अपने मिशन के साथ-साथ इनकी टीम ने कई ख़तरनाक कार्य भी किए, जो मानव के लिए बहुत ही ज़्यादा ज़रूरी है. राजा चारी और उनकी टीम ने स्पेस में रहने के दौरान कई एक्सपेरिमेंट्स और टेक्नोलॉजी के डेमोंस्ट्रेशन में मदद की. इनमें पौधे उगाना, फसल उगाने का नया सिस्टम खोजना शामिल है.

6 महीने स्पेस में रहने के बाद उनकी टीम अप्रैल 2022 में वापसी करने वाली है. यह टीम जीरो ग्रैविटी को लेकर एक साइंटिफिक मिशन के लिए स्पेस गई थी और अब सफलता के साथ वापस लौट रहे हैं.इस टीम ने ऐसे बायोप्रिंटर को टेस्ट किया जो स्किन सेल से बैंडेज बना सकते हैं और सीधे चोट पर लगाए जा सकते हैं. इसके अलावा माइक्रोग्रैविटी में फायर सेफ्टी को लेकर भी स्टडी की. अब 6 महीने बाद यह टीम एक ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में लौटेगी इसका नाम एंड्योरेंस है.

Advertisement

राजा चारी अपनी सभी जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर करते रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Minister Attacked: नालंदा में मंत्री-विधायक पर हमला, भागकर मुश्किल से बचाई जान | Shravan Kumar