इंटरनेट की दुनिया में अक्सर कोई न कोई वीडियो (Video) ऐसा आ ही जाता है, जो कि लोगों के दिल को भा जाता है. खासकर अगर वो डांस वीडियो (Dance Video) हो तो फिर क्या ही कहने. दरअसल सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर एक डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. इन दिनों अमेरिका के फ्रेस्नो स्थित एक स्कूल टीचर का डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब धमाल मचा रखा है. आलम ये है कि अब तो कई हस्तियां भी इस डांस वीडियो की तारीफ कर चुके हैं.
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में एक स्कूल टीचर (School Teacher) को अपने छात्रों के साथ डांस करते देखा जा सकता है. यह वीडियो अमेरिका (America) के फ्रेस्नो शहर के टेनाया मिडल स्कूल का बताया जा रहा है. बस इसी वीडियो ने हॉलीवुड के कई स्टार्स का ध्यान भी अपनी तरफ खींच लिया. यही वजह है कि अब ये डांस वीडियो हर जगह छाया हुआ है. इस वीडियो ने आयरलैंड बाल्डविन, क्रिस ब्राउन और यहां तक कि स्नूप डॉग जैसी मशहूर हस्तियों का भी ध्यान आकर्षित किया.
यहां देखिए वीडियो-
डांस वीडियो में नजर आ रहे टीचर (Teacher) का नाम ऑस्टिन लेमे है, जिन्होंने बताया कि जब स्कूल की एक वीकली रैली में उन्होंने अपने दौर का गाना सुना तो वह खुद को छात्रों संग नाचने से रोक नहीं पाए. अब जब शिक्षक ने डांस करना शुरू किया तो स्कूल के छात्र भी उनके साथ जमकर थिरकने लगे. वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि स्टूडेंट्स भी लेमे के डांस स्टेप्स कॉपी कर रहे हैं. इसी डांस वीडियो (Dance Video) को किसी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. तभी से ये वीडियो जमकर पॉपुलर हो रहा है.
इस डांस वीडियो के वायरल (Viral) होने पर ऑस्टिन ने कहा, 'मैं घंटों शीशे के सामने ऐसे ही नाचता हूं और हां, नहाते समय भी गाना गाता हुए भी डांस का ऐसे ही लुत्फ उठाता हूं. मुझे खुशी है कि मेरा ये डांस (Dance) लोगों को पसंद आ रहा है.' वहीं, टिक-टॉकर जेनी मैकाउली ने कहा- जिस दिन मैंने यह वीडियो फिल्माया वो मेरे लिए एक नॉर्मल दिन था. लेकिन जब इस क्लिप को मैंने टिकटॉक पर शेयर किया तो मुझे जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि लोगों को ऑस्टिन का डांस इतना पसंद आएगा.