RRR के हिट गाने पर जमकर नाचे विदेशी युवक, वायरल वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल

वायरल वीडियो में फ्रांसीसी शख्स फिल्म आरआरआर (RRR) के लोकप्रिय गीत नाटू नाटू (Naatu-Naatu) पर नाचते हुए देखा जा सकता है. अपने दोस्त यूनुस के साथ जीका पूरी तरह से हिट गाने के हुकस्टेप करते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रिकी पॉन्ड का ये डांस वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
नई दिल्ली:

दुनिया के हर एक देश में भारतीयों गानों को जमकर सुना जाता है. चाहे आप जिस देश में हो आपको वहां के लोग इंडियन गानों पर थिरकते हुए दिखाई दे ही जाते हैं. अब सोशल मीडिया (Social Media) पर फ्रांसीसी शख्स का डांस वीडियो (Dance Video) खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में फ्रांसीसी शख्स फिल्म आरआरआर के लोकप्रिय गीत नाटू नाटू पर नाचते हुए देखा जा सकता है. अपने दोस्त यूनुस के साथ जीका पूरी तरह से हिट गाने के हुकस्टेप को बड़ी ही सफाई से करते दिख रहे हैं.

अब फ्रांसीसी शख्स का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचाते हुए तकरीबन 2 मिलियन व्यूज पा चुका है. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में दो लोगों को एक साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है. दोनों का डांस इतना कमाल है कि उसे देख कोई भी उनके हुनर का मुरीद हो जाएगा. सबसे खास बात ये कि दोनों लोग इंडियन गाने (Indian Song) पर थिरक रहे हैं.

यहां देखिए डांस वीडियो-

सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो (Video) पोस्ट किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने कहा कि यकीनन भारतीय गाने (Song) किसी को भी लुभा सकते हैं. ये वीडियो इसी बात का सबूत है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि दोनों लोगों का डांस देख दिल खुश हो गया. इसके अलावा और भी कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद दोनों डांसर की तारीफ में कई दिल जीतने वाले कमेंट पोस्ट किए.

ये भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स हरनाज ने मां और भाई को बताया अपनी ताकत, वायरल हुई उनकी ये प्यारी पोस्ट

आपको बता दें कि अक्सर सोशल मीडिया (Social Media)  पर ऐसे वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें विदेशी लोगों को भारतीय गानों पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले भी जीका ने कई डांस वीडियो बॉलीवुड सॉन्ग पर बनाए हैं, जिसे उनके फैन्स का काफी प्यार मिला है. इससे पहले उन्होंने सूर्यवंशी के गाने पर भी अपने दोस्तों के साथ डांस करते हुए और कुछ और हिट गानों के वीडियो शेयर किए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: Uttam Nagar Seat पर लौटेंगे Kejriwal या होगा कमल का कमाल? जनता ने कर दिया साफ!