अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जन्मदिन के मौके पर बेटी के लिए लिखा बेहद खास संदेश

ट्वीट में ओबामा ने लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो शाशा!! मैंने तुम्हे बड़ा होते हुए देखा है. तुम भले ही कितनी बड़ी हो जाओ, तुम मेरी छोटी बेटी ही रहोगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) एक बेहतरीन इंसान हैं. वो हमेशा अपने परिवार का ध्यान रखते हैं. जब वो अमेरिका के राष्ट्रपति थे तब भी वो अपनी फैमिली को समय देते थे. उनकी पत्नी के साथ बारक ओबामा की स्पेशल बॉन्डिंग देखी जा सकती है. बराक ओबामा अपनी दोनों बेटियों से भी ज़्यादा लगाव रखते हैं. अभी हाल ही में उनका एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि वो अपनी बेटी शाशा के साथ हैं. शुक्रवार को शाशा का जन्मदिन है. इस मौके पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक इमोशनल (Emotional Post) संदेश पोस्ट किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

ट्वीट देखें

ट्वीट में ओबामा ने लिखा है- जन्मदिन मुबारक हो शाशा!! मैंने तुम्हे बड़ा होते हुए देखा है. तुम भले ही कितनी बड़ी हो जाओ, तुम मेरी छोटी बेटी ही रहोगी.

इस पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. इस फोटो को बराक ओबामा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक इस ट्वीट को 35 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं, वहीं इस ट्वीट पर हज़ार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- पिता का प्यार देखकर अच्छा लग रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बराक ओबामा, महान इंसान हैं. अपने काम के साथ-साथ अपनी फैमिली का भी ध्यान रखते हैं.

बराक ओबामा और मिशेल ओबामा की दो बेटियां हैं. शाशा सबसे छोटी बेटी है. शाशा का जन्म 2001 में हुआ था. इस साल वो 21 साल की हो जाएगी. वहीं उनकी एक और बेटी है, जिनका नाम Malia Ann Obama है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh ने Jyoti पर लगाए आरोप तो फिर ज्योति ने किया पलटवार | Syed Suhail | Bihar Elections