Viral: पूर्व डिप्लोमैट ने Indian Food में लगाया ब्रिटिश तड़का, बोले 'हैदराबाद में रहते हुए बनाना सीखा'

Former UK Diplomat Shares Pic Of Dish: हाल ही में डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथ की बनी एक खास डिश नजर आ रही है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इंडियन फूड पर दिल हार बैठे Andrew Fleming

British Interpretation Of Indian Cuisine: ब्रिटेन के पूर्व डिप्लोमैट डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग ने हाल में ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके हाथ की बनी एक खास डिश नजर आ रही है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. यूं तो एंड्रयू फ्लेमिंग ने 5 साल तक भारत में अपनी सेवा दी है. एंड्रयू ने अपने बीमार पिताजी के लिए ये डिश तैयार की और इसे ट्विटर पर शेयर किया. फ्लेमिंग ने अपने ट्विटर पोस्ट में बताया कि, जब वह हैदराबाद में रह रहे थे, तब उन्होंने ये इंडियन फूड बनाना सीखा था.

यहां देखें पोस्ट

इंडियन डिश में ब्रिटिश ट्विस्ट

पूर्व डिप्लोमेट डॉ. एंड्रयू फ्लेमिंग अपने ट्विटर अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए फ्लेमिंग ने लिखा, 'जैसा कि मेरी पिछली पोस्ट ने संकेत दिया था कि मेरे पिता बीमार हैं, इसलिए बीती रात मुझे रसोई में जाना पड़ा और कुछ सीक्रेट ऐड-ऑन के साथ इंडियन डिशेज की एक अच्छी ब्रिटिश इंटरप्रिटेशन तैयार की है, जो मैंने हैदराबाद में 5 वर्षों के दौरान सीखा था.'

ट्विटर पर लोगों ने की तारीफ

फ्लेमिंग की ओर से शेयर इस तस्वीर में एक प्लेट में चावल के साथ प्रॉन करी नजर आ रही है. फ्लेमिंग के इस पोस्ट पर कमेंट कर लोग उनके पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आशा है कि आपके पिता के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार होगा, एंड्रयू.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एंड्रयू यह शानदार लग रहा है! मुझे आशा है कि आपके पिता जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे.'

Featured Video Of The Day
Sambhal BREAKING: SP MP Ziaur Rahman Barq पर बिजली चोरी का Case दर्ज, मीटर से छेड़छाड़ के मिले सबूत