IFS अफसर ने बयां किया माता-पिता का त्याग, कहा- पूरी जिंदगी बस एक एसी, इंटरनेट पर पसीजा यूजर्स का दिल

IFS अधिकारी ने अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान अपने परिवार की मदद के साथ-साथ माता-पिता के त्याग के बारे में बताते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आईएफएस अफसर ने सुनाया माता-पिता के संघर्ष का किस्सा, यूजर्स हुए इमोनशल

इसमें कुछ नया नहीं है और न ही यह कहने की जरूरत है कि, भारत में माता-पिता अपने बच्चों के लिए कैसे और कितने त्याग करते हैं. वे आखिरी सांस तक ये सुनिश्चित करते हैं कि उनके बच्चों को उन तकलीफों का सामना न करना पड़े, जिन दिक्कतों से उन्होंने अपने समय में दो-चार होना पड़ा था. माता-पिता अपने बच्चों की लाइफ को बेहतर बनाने और उनके सपनों और लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करने के लिए कुछ भी करने से नहीं कतराते. आज भी इसके कुछ उदाहरण सामने आते हैं और दिल जीत लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक पोस्ट देखकर यूजर्स का दिल पसीज रहा है.

बेटे के लिए माता-पिता ने किया अनोखा त्याग

दरअसल, भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी अनुपम शर्मा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान अपने परिवार की मदद के साथ-साथ माता-पिता के त्याग के बारे में बताने और सम्मान दिखाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. दिल्ली में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) से ग्रेजुएशन करने वाले अनुपम शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया कि, कैसे उनके माता-पिता उनके लिए एक एयर कंडीशनर (एसी) लाए थे, ताकि वह अपनी परीक्षाओं के लिए अच्छी तैयारी कर सकें.

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

माता-पिता ने 10 साल पहले खरीदा था एयर कंडीशनर
अनुपम शर्मा ने एसी की एक तस्वीर के साथ एक्स पर लिखा, 'मिडिल क्लास के माता-पिता द्वारा अपने बच्चों के भविष्य के लिए किए गए प्रयासों की एक झलक. यह एकमात्र एसी है, जिसे मेरे माता-पिता ने 10 साल पहले 2014 में खरीदा था. इसे मेरे कमरे में लगाया गया था, ताकि मैं गर्मियों में अधिक आराम और फोकस के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकूं.'

Advertisement

कई यूजर्स हुए इमोशनल, कड़ी मेहनत की सराहना

सोशल मीडिया यूजर्स को अनुपम शर्मा की यह पोस्ट काफी पसंद आ रही है. कई यूजर्स इमोशनल हो गए और उन्होंने कमेंट सेक्शन में अपनी भावनाएं जाहिर कीं. कई लोगों ने तो अपने माता-पिता को निराश न करने के लिए अधिकारी की सराहना की और कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उनकी जमकर तारीफ भी की. एक यूजर ने लिखा, 'सर, वे गौरवान्वित माता-पिता हैं और आपने कड़ी मेहनत की और बदलाव लेकर आए.'

Advertisement

'मिडिल क्लास माता-पिता भगवान हैं'

दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'माता-पिता अपने बच्चों के लिए जिस लेवल का त्याग और योगदान करते हैं, वह कुछ ऐसा है जिसकी कोई और कल्पना भी नहीं कर सकता. माता-पिता अपने सपनों को अपने बच्चों में जीते हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सबसे अच्छी बात यह है कि आपने उन्हें निराश नहीं किया. अपने बेटे को अपने सपनों को हकीकत में बदलते देखना शायद माता-पिता की सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है.'

Advertisement

चौथे यूजर ने कमेंट किया, 'मिडिल क्लास माता-पिता भगवान हैं. अच्छा है, आपने उन्हें निराश नहीं किया और इसका फल मिला. अच्छा करें.  शुभकामनाएं.' पांचवें यूजर ने लिखा, 'आप बहुत भाग्यशाली हैं. ये छोटे-छोटे प्रयास बहुत अंतर लाते हैं.'

ये Video भी देखें: Bollywood की इन Actresses में किसको मिली है सगाई में सबसे महंगी अंगूठी

Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया