विदेशी लड़की ने जादुई आवाज में गाया फेमस ‘इंडियन सॉन्ग’, सोशल मीडिया पर छाया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) का गाना ‘बिजली-बिजली’ काफी धूम मचा रहा है. अब इसी गाने को एक विदेशी लड़की ने गाकर लोगों की तारीफें बटोर ली.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अक्सर एक से बढ़कर वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें इंसान लंबे वक्त तक याद रखता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो (Video) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया पर हार्डी संधू (Hardy Sandhu) और पलक तिवारी (Palak Tiwari) का गाना ‘बिजली-बिजली' (Bijli-Bijli) काफी धूम मचा रहा है. अब इसी गाने (Song)को एक विदेशी लड़की ने गाकर लोगों की तारीफें बटोर ली.

इस वीडियो में डच सिंगर (Dutch Singer) और टीवी सेलिब्रिटी एम्मा हेस्टर्स (Emma Heesters) हार्डी संधू के गाने को गाते दिख रहीं हैं. वह गाने को एकदम अलग अंदाज में गा रही हैं, जैसा कि ओरिजनल सॉन्ग है. गाने के एक-एक बोल को लड़की बिना अटके बड़े ही मस्त अंदाज में गा रही है. कमाल की बात तो ये है कि जब लड़की गाना गाती है तो किसी लिहाज से नहीं लगता कि उसे कोई विदेशी इंसान गा रहा है.

यहां देखिए वीडियो-

एम्मा कई फेमस गाने गा चुकी हैं. अब उन्होंने हार्डी संधू (Hardy Sandhu)के इस गाने को गाकर यूट्यूब (Youtube) पर लोगों की तारीफें बटोर ली है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अबतक इस वीडियो को करीब 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने पर इंडियन लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. इस वीडियो को दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नौकरी मिलते ही सड़क पर नाचने लगी लड़की, बॉस ने भी शेयर किया वायरल वीडियो

सोशल मीडिया (Social Media) पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो (Video) देखने के बाद लिखा कि सच में लड़की ने जिस अंदाज में गाना गया है वो किसी को भी पसंद आना लाजिमी है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इतनी प्यारी आवाज में कोई भी गाना यकीनन अच्छा ही लगेगा.
 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: 241 रन पर Pakistan पस्त, भारत के सामने नहीं चले पाक के बल्लेबाज