चंद्रयान-3 की सफलता के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत, कहा- मिशन सफल होने तक कुछ नहीं खाऊंगी!

वीडियो में सीमा हैदर कह रही हैं कि 'मेरा स्वास्थ्य तो ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी में व्रत ले रही हूं. भारत का चंद्रयान 3 आज शाम चंद्रमा पर उतरेगा. इससे हमारे देश का काफी नाम होगा. इसलिए में तब तक व्रत रखूंगी, जब तक चंद्रयान 3 सफलतापूर्वक चांद पर नहीं उतर जाएगा.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Chandrayaan3:  चंद्रयान 3 मिशन भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए बेहद खास है. इसकी सफलता के लिए पूरी दुनिया में प्रार्थनाओं और दुआओं का दौर जारी है. सभी लोग चाहते हैं कि ये मिशन सफल हो. इसकी सफलता के साथ ही हमें कई और महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएंगी. सोशल मीडिया पर चंद्रायान 3 ट्रेंड कर रहा है. सभी लोग पूजा करते हुए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान से आई सीमा हैदर भी पूजा कर रही हैं. चंद्रायन 3 की सफलता के लिए उन्होंने उपवास भी की है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर पूजा करती हुई नजर आ रही हैं.

देखें वायरल वीडियो

वीडियो में सीमा हैदर कह रही हैं कि 'मेरा स्वास्थ्य तो ठीक नहीं है, लेकिन फिर भी में व्रत ले रही हूं. भारत का चंद्रयान 3 आज शाम चंद्रमा पर उतरेगा. इससे हमारे देश का काफी नाम होगा. इसलिए में तब तक व्रत रखूंगी, जब तक चंद्रयान 3 सफलतापूर्वक चांद पर नहीं उतर जाएगा.' सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

सीमा हैदर ने पूजा करते हुए कहा कि 'श्री राधे कृष्ण पर मेरा बहुत विश्वास है. हे प्रभु, हे भगवान, हे प्रभु श्रीराम, हे सभी देवी देवता, हमारे देश भारत का चंद्रयान-3 सफलतापूर्वक चांद पर उतर जाए.' सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा कि इस मिशन के सफल होने के लिए हमारे देश के पीएम बहुत मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement

देखा जाए तो यह मिशन बहुत ही खास है. इस मिशन की सफलता के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं. साथ ही साथ लोग इसे ईश्वर से दुआ मांग रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
यूक्रेन ने कजान को ही क्यों बनाया निशाना?