आज़ादी के बाद पहली बार कश्मीर के ऐतिहासिक शारदा मंदिर में नवरात्री के मौके पर पूजा हुई

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह आध्यात्मिक महत्व की बात है कि 1947 के बाद पहली बार इस वर्ष कश्मीर के ऐतिहासिक शारदा मंदिर में नवरात्रि पूजा आयोजित की गई है. X पर अपनी एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भी यहां पूजा की गई थी और अब शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भी मंदिर में पूजा के मंत्र गूंज रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

आज़ादी के बाद पहली बार नवरात्री के मौके पर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में स्थित शारदा मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुजारी मां शारदे की पूजा कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को देखने के बाद इसे शेयर कर रहे हैं. देखें वीडियो

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि यह आध्यात्मिक महत्व की बात है कि 1947 के बाद पहली बार इस वर्ष कश्मीर के ऐतिहासिक शारदा मंदिर में नवरात्रि पूजा आयोजित की गई है. X पर अपनी एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस वर्ष चैत्र नवरात्रि के अवसर पर भी यहां पूजा की गई थी और अब शारदीय नवरात्रि के अवसर पर भी मंदिर में पूजा के मंत्र गूंज रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि उन्हे पुनर्रुद्धार के बाद 23 मार्च, 2023 को इस मंदिर को दोबारा खोलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था. यह न केवल घाटी में शांति लौटने का प्रतीक है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक लौ के फिर से प्रज्वलित होने का भी प्रतीक है.

Advertisement
Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये बहुत बड़ी बात है. मां शारदे सबका कल्याण करें. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- घाटी में शांति है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bil | बिल धर्म के आधार पर...: Congress सांसद Syed Nasir Hussain
Topics mentioned in this article