कमाल है, इस देश ने तो आसमान में ही बना डाला फुटबॉल ग्राउंड, Video देख खुद की ही आंखों पर नहीं होगा यकीन

हाल ही में एक देश ने एक ऐसा फुटबॉल ग्राउंड बनाया है, जिसे देखकर आपको भी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

दुनियाभर में ऐसे कई देश हैं, जो अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूर करने के लिए कुछ ना कुछ नया और खास करने की कोशिश में रहते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी देश हैं, जो इस वजह से मशहूर भी हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना बखूबी ही जानते हैं. ऐसा ही एक देश है, जो अपने कमाल के इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से सुर्खियों में रहता है. हाल ही में इस देश ने एक ऐसा ही फुटबॉल ग्राउंड बनाया है, जिसे देखकर आपको भी खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो जाएगा. 

आसमान में बनाया फुटबॉल ग्राउंड (football ground in sky)

वायरल हो रहा यह हैरान कर देने वाला वीडियो चीन के Zhejiang का बताया जा रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. वीडियो में आपको एक फुटबॉल ग्राउंड नजर आ रहा होगा. हैरानी की बात तो यह है कि, वीडियो में दिख रहा यह ग्राउंड जमीन पर नहीं, बल्कि आसमान में बनाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो पहाड़ों के बीच बची हुई जगह पर इस ग्राउंड को नेट की मदद से बनाया गया है, जिस पर कुछ लोग मजे से खेलते हुए भी नजर आ रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Zhejiang Football Ground)

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 10 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 75 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या खेल है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह करने के लिए मेरे पास हिम्मत नहीं है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'क्या होगा अगर वो गिर गए तो.'

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया