बेंगलुरु में बाढ़ : घर बना स्विमिंग पुल, तैर रहे शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपने घर में तैर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वर्तमान में बेंगलुरु की स्थिति कैसी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

बेंगलुरु: इन दिनों बेंगलुरु में बारिश ने सभी को परेशान कर रखा है. बीते कई दिनों से हो रही बारिश के बाद शहर में बाढ़ जैसे हालात हैं. अभी स्थिति सुधरी भी नहीं थी कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नई चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने शहर में अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सोशल मीडिया पर लोगों का वीडियो वायरल हो रहा है. अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स के घर में पानी भरा हुआ है. पानी भरने के कारण शख्स अपने घर में तैर रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपने घर में तैर रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वर्तमान में बेंगलुरु की स्थिति कैसी है. लोग इस वीडियो को देखने के बाद दंग हैं. सोशल मीडिया पर इससे पहले भी कई वायरल वीडियो देखने को मिल चुके हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपने घर के अंदर ही तैर रहा है. इस समय बेंगलुरु की स्थिति बिल्कुल सही नहीं हैं. लोग पानी से बहुत ही ज्यादा परेशान हैं. इस कारण वहां का जीवनयापन बहुत ही मुश्किल है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Adani Group पर आरोप पूरी तरह अमेरिकी चालबाजी : Former Norwegian inister Erik Solheim