मुंबई लोकल ट्रेन में खुला फाइव स्टार रेस्टोरेंट, अनोखे अंदाज में यात्रियों को परोसी गईं स्पेशल डिशेज़

मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो ब्लॉगर्स ट्रेन की एक बोगी में छोटा और टेंपरेरी रेस्टोरेंट खोलकर यात्रियों को जलपान करवाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 15 mins

Restaurant In Local Train: मुंबई (Mumbai) की लोकल ट्रेनें (Local Train) वहां रहने वाले लोगों के लिए उनकी जिंदगी का बहुत ही जरूरी हिस्सा है. सुबह की शुरुआत से लेकर रात तक पब्लिक रोजाना अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए इसका इस्तेमाल करती है. अक्सर सोशल मीडिया पर मुंबई की लोकल ट्रेनों के वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जो ज्यादातर पब्लिक से खचाखच ही नजर आते हैं, जिसमें कई बार पांव रखने तक की जगह नसीब नहीं होती. इन वायरल वीडियो में कई बार लोगों को लटक कर सफर करते देखा जा सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर मुंबई की लोकल ट्रेन का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दो ब्लॉगर्स लोकल ट्रेन की एक बोगी में एक छोटा और टेंपरेरी रेस्टोरेंट खोलकर यात्रियों को जलपान करवाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

मुंबई की लोकल ट्रेन में चलता-फिरता रेस्टोरेंट

यकीनन आपके जहन में भी यह सवाल उठ रहा होगा कि, आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. लोकल ट्रेन में रेस्टोरेंट..इस बात पर यकीन कर पाना शायद मुश्किल है, लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को देखकर आपको सारे सवालों का जवाब मिल जाएगा. बताया जा रहा है कि, सबसे पहले दो युवकों ने 'टेस्टी टिकट' नाम के इस रेस्टोरेंट के कुछ इनविटेशन कार्ड बनवाए. इसके बाद इन कार्डस को रेलवे स्टेशन पर बैठे लोगों को बांट दिए, फिर कार्ड पर लिखी तारीख के मुताबिक, रेस्टोरेंट की ऑपनिंग भी कर दी. बताया जा रहा है कि, इस रेस्टोरेंट की ऑपनिंग में यात्रियों को फ्री मील यानि मुफ्त का खाना प्रोवाइड किया गया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

लोगों ने इस तरह दिए रिएक्शन्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि, सबसे पहले दोनों युवक एक यात्री के लिए जलेबी के ऊपर ओरिगैनो डालकर सर्व कर रहे हैं. इसी तरह केचप के साथ मैगी भी परोसी दी जाती है. यही नहीं आखिर में स्वीट डेज़र्ट परोसा जाता है और सबसे आखिर में लोगों से फीडबैक भी लिया जाता है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कौन से स्टेशन पर मिलोगे भाई.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऐसे आइडियाज़ आते किधर से हैं?'. तीसरे यूजर ने कहा, 'भाई तू मुझे कभी दिखता क्यों नहीं है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Lenovo Legion Go, Meta AI भारत में, और iOS 18 Beta 2